Dhanbad News : केएसजीएम कॉलेज के नीचे सुरंग बना कर हो रहा है अवैध खनन, एक हजार बोरियां कोयला जब्त

Dhanbad News : केएसजीएम कॉलेज के नीचे सुरंग बना कर हो रहा है अवैध खनन, एक हजार बोरियां कोयला जब्त

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 24, 2025 9:13 PM

Dhanbad News : बुधवार को केएसजीएम कॉलेज के नीचे सुरंग से सीआइएसएफ, इसीएल की सुरक्षा टीम एवं निरसा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बुधवार को करीब एक हजार बोरी अवैध कोयला जब्त किया है. इसके बाद प्रबंधन ने सुरंग की भराई करा दी. ज्ञात हो कि कॉलेज के नीचे अवैध खनन के कारण कई बार कॉलेज की बिल्डिंग में दरार पड़ गयी थी. एक बार भवन भी धंस गया था. कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसकी शिकायत दर्जनों बार जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय पुलिस अधिकारियों को की गयी, लेकिन, यहां बदस्तूर अवैध उत्खनन जारी रहता है. अवैध उत्खनन को लेकर शिकायत करने पर कोयला तस्करों का कोपभाजन बनना पड़ता है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जब्त कोयला को इसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है. अवैध खनन स्थल की भराई करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है