मोबाइल फोन हुआ चोरी और खाते से कर ली 1.22 लाख की निकासी

बेलदारीचक के रहने वाले सागर कुमार का मोबाइल फोन बदमाशों ने चोरी कर लिया और उनके खाते से 1.22 लाख रुपये की निकासी कर ली.

By NITISH KUMAR | September 5, 2025 7:04 PM

संवाददाता, पटनाबेलदारीचक के रहने वाले सागर कुमार का मोबाइल फोन बदमाशों ने चोरी कर लिया और उनके खाते से 1.22 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में सागर कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. सागर कुमार के मोबाइल फोन में रहा नंबर बैंक खाता से लिंक था. जब नंबर पर कॉल लगाया गया तो वह बंद मिला. इसके बाद बदमाशों ने फोन को चालू किया और खाते से पैसा निकालना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में सिम को बंद कराया दिया गया. इसके बावजूद भी उनके खाता से पैसे की निकासी होती रही. अंत में खाता को बंद कराया लेकिन तब तक 1.22 लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी. इस संबंध में सागर के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी तरह के एक मामले में पटना पुलिस ने गुरुवार को बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था. इसने चोरी के मोबाइल फोन से 1.38 लाख रुपये की निकासी कर ली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है