Weather Forecast Update: केरल पहुंचा मॉनसून, जानें आज किन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Forecast Today Updates: मौसम विभाग ने दिल्ली के तापमान में वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है. झारखंड-बिहार के कई इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार हैं. यूपी के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. जानें आज के मौसम का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2022 7:16 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today Updates: मौसम विभाग ने दिल्ली के तापमान में वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया है. झारखंड-बिहार के कई इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश के आसार हैं. यूपी के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. जानें आज के मौसम का हाल

लाइव अपडेट

दिल्ली में गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.

रविवार शाम दिल्ली में हुई बारिश

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज केरल में दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक केरल में अगले पांच दिनों के दौरान कई जिलों में भारी बारिश के साथ व्यापक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, आईएमडी तिरुवनंतपुरम के निदेशक के संतोष ने मछुआरों को 29-30 मई को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

कुछ देर में झारखंड में होगी बारिश

झारखंड के लातेहार, पलामू, सिमडेगा, पश्‍चिम सिंहभूम के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटों में हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

पटना के तापमान में गिरावट

पिछले कई दिनों से बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान थे. देर रात पटना में बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है. इसके साथ ही राजधानी के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

केरल पहुंचा मॉनसून

यदि आप मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां...सामान्य समय से 3 दिन पहले मॉनसून केरल पहुंच गया है.

शुरुआती दौर में मॉनसून की वर्षा कमजोर रहेगी

स्‍काईमेट वेदर के अनुसार केरल में मॉनसून समय पर या उससे पहले पहुंच सकता है. शुरुआती दौर में मॉनसून की वर्षा कमजोर रहेगी तथा फसलों की बुवाई में कुछ परेशानी हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है.

दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

मध्यप्रदेश में बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक सागर, जबलपुर, चंबर, रीवा, सतना, भोपाल और नर्मदापुरम क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना नजर आ रही है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण अगले तीन दिन मौसम में बदलाव दिख सकता है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ गंगानगर, जोधपुर सहित आठ शहरों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं धौलपुर जिले में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो एक दिन पहले दर्ज तापमान से तकरीबन एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में अगले दो दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज के साथ छीटें पड़ने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.

इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में हल्की / मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अगले चार दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

बिहार के कई इलाकों में बारिश की संभावना

बिहार के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है. इसके अलावा, केरल के कई इलाकों में भी कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 29 मई से 31 मई तक उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में नजर आ सकता है.

झारखंड में हल्की बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, दो जून तक झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 29 मई को यानी आज राज्य के पूर्वी और मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. अभी राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.

हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

मौसम कार्यालय ने अगले तीन दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की / मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.

मॉनसून के अगले दो-तीन दिनों में केरल पहुंचने का अनुमान

मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल पहुंचने का अनुमान है. यानी मॉनसून सोमवार या मंगलवार को केरल पहुंच सकता है. इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी' के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) को केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था.

Next Article

Exit mobile version