Rampur Chunav 2022: रामपुर में 60.10 फीसदी मतदान, अब 44 उम्मीदवारों 10 मार्च का बेकरारी से इंतजार

रामपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में से एक है. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में रामपुर शहर पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 56.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा को 46842 मतों से हरा दिया था.

By Prabhat Khabar | February 14, 2022 8:49 PM

मुख्य बातें

रामपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की पांच विधानसभा सीटों में से एक है. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में रामपुर शहर पर दूसरे चरण में मतदान हुआ था, जिसमें 56.32 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. सपा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा को 46842 मतों से हरा दिया था.

लाइव अपडेट

रामपुर में 44 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज

रामपुर के मतदाता सोमवार की शाम 5 बजे तक 60.10 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही 44 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में दर्ज हो गई. मतदान सम्पन्न होने के साथ ही 10 मार्च के रिजल्ट का इंतजार बेकरारी से शुरू हो चुका है.

यूपी में पांच बजे तक 60.31 फीसदी मतदान

  • अमरोहा में 66.15 फीसदी मतदान हुआ.

  • बरेली में 57.68 फीसदी वोटिंग हुई.

  • बिजनौर में 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • बदायूं में 55.98 प्रतिशत मतदान हुआ.

  • मुरादाबाद में 64.52 फीसदी वोट पड़े.

  • रामपुर में 60.10 फीसदी मतदान हुआ.

  • सहारनपुर में 67.05 प्रतिशत वोट पड़े.

  • यूपी के संभल में 56.88 फीसदी मतदान हुआ.

  • शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत वोटिंग हुई.

रामपुर में दोपहर 3 बजे तक की पोलिंग

  • स्वार-टाण्डा में 53.47%

  • चमरौआ में 52.07%

  • बिलासपुर में 56.02%

  • रामपुर शहर में 49.5%

  • मिलक-शाहबाद में 51.82%

दूसरा चरण : दोपहर 3 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को दोपहर 3 बजे तक 52.74 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 9 जिलों अब तक 51.93 फीसदी औसत मतदान हुआ है.

आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम बोले...

सपा सांसद आजम खान के बेटे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अब्दुल्लाह आजम ने वोट देने के लिए जाते समय कहा कि उनके पिता आजम खान को जेल में रखना गलत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का चुनाव इस बार किसानों, नौजवानों और महंगाई के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है.

दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 9 जिलों में 39.07 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. रामपुर जनपद में 1 दोपहर बजे तक 40.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह पर हमला

Rampur News: असमोली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू पर रविवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही मारपीट करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब भाजपा प्रत्याशी को बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला कर दिया.

सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को सुबह 11 बजे तक 23.03 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. रामपुर जनपद में 21.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डाक्टर अजयपाल शर्मा भी रामपुर में

रामपुर चुनावों में हमेशा सुर्खियों में रहता है. हालांकि, इस बार कुछ ज्यादा ही चर्चित है. इस बार सपा सांसद आजम खां खुद सीतापुर जेल में हैं. वे जेल से ही रामपुर शहर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने भाजपा से आकाश सक्सेना और कांग्रेस से नवाब काजिम अली खां हैं, दोनों ही आजम खां के कट्टर विरोधी माने जाते हैं. ऐसे में इस सीट पर सबकी नजर है. आयोग ने दो रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस को सुपर आब्जर्वर बनाकर भेजा है. दोगुनी फोर्स की तैनाती की गई है. सूबे के चर्चित एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डाक्टर अजयपाल शर्मा भी रामपुर आ पहुंचे हैं.

सीएम योगी का ट्वीट- दंगा मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मतदान अवश्य करें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी यानी आज है. प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर आज मतदान होना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान से पहले एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से नए उत्तर प्रदेश के लिए मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट कहा कहा, यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के द्वितीय चरण के सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

दूसरे चरण में इन 55 सीटों पर होगा मतदान

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), धनौरा, नौगावां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज.

2058 पोलिंग पार्टियां सम्पन्न कराएंगी मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की मौजूदगी में रविवार को ही प्रशासनिक अधिकारियों और मतदान कार्मिकों के लिए लगाए गए प्रभारियों ने पोलिंग पार्टिंयों को ड्यूटी सौंपते हुए उर्न्हें वहां से रवाना किया. इन्हें आवश्यक अभिलेख, ईवीएम, वीवीपैट, डोरी, सील लाक मोमबत्ती और भत्ता दिया गया था. सुबह से लेकर शाम तक पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला जारी रहा. जिले भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2058 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था. प्रत्येक पार्टी में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय शामिल रहे जबकि सुरक्षा के लिए फोर्स को लगाया गया है.

रामपुर की 5 विधानसभा सीट पर चुनाव आज

रामपुर (Rampur) की स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर और मिलक विधानसभा सीट पर सोमवार 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान होना है. रविवार को प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। मंडी समिति से 2058 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दिया गया. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए बीते कई दिनों से प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही थीं. आयोग ने भी तैयारियों की समीक्षा की थी.

Next Article

Exit mobile version