Breaking News : दिल्ली में कोरोना के 1227 नये मामले, 8 लोगों की मौत

Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं. देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 11:15 PM

मुख्य बातें

Breaking News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं. देश-दुनिया की ताजा खबर पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए Prabhat Khabar.com का Breaking News LIVE Blog.

लाइव अपडेट

दिल्ली में कोरोना के 1227 नये मामले, 8 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1227 नये मामले सामने आये. साथ ही 8 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी. नये मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 7519 हो गये. हालांकि राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2130 लोग ठीक भी हुए.

बांग्लादेश में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 6 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के चौक बाजार इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी.

मेंगलुरु में प्रेमी जोड़े के मोबाइल चैट के कारण इंडिगो फ्लाइट की उड़ान में हुई देर

मेंगलुरु से मुंबई जाने वाले विमान को उड़ान भरने में उस समय छह घंटे की देरी हुई जब एक महिला यात्री ने उसके साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर संदिग्ध संदेश आने के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनके सामान की व्यापक रूप से तलाशी ली गई. इसके बाद ही इंडिगो के विमान को रविवार शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई. एक महिला यात्री ने विमान में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा और विमान के चालक दल को इसकी जानकारी दी. चालक दल ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी सूचना दी और उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को रोकना पड़ा.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों 3-4 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कांत्रा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. टीवी चैनल की खबर में बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन से चार आतंकवादियों को घेर रखा है.

लाल किले से पहली बार स्वदेशी तोप से सलामी दी गई: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से पहली बार स्वदेशी तोप से सलामी दी गई. उन्होंने लाल किले की प्रचार से राष्ट्र के नाम संबोधन में यह भी कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत' कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज का जन आंदोलन है जिसे सबको मिलकर आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल में पहली बार ऐसा हुआ हुआ है कि लाल किले से सलामी के लिए देश में निर्मित तोप का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है. आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है. ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है.'

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्वतंत्रता दिवस पर नागपुर में संघ मुख्यालय पर तिरंगा फहराया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थित आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. संघ मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आरएसएस के कुछ स्वयंसेवक और प्रचारक मौजूद थे. आरएसएस ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेशमबाग क्षेत्र स्थित डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें नागपुर महानगर के सहसंघचालक श्रीधर गाडगे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया. आरएसएस के स्वयंसेवक शाम पांच बजे शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘पथ संचलन' (मार्च पास्ट) भी किया.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बादल छाए रहे, आईएमडी ने हल्की बारिश की भविष्यवाणी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे, तब राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम कार्यालय ने लाल किले के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को एक विशेष पूर्वानुमान जारी कर कहा कि सोमवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वाह्न के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. आईएमडी के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

'हर हाथ तिरंगा' अभियान में आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री शामिल

आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों और मंत्रियों ने आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर रविवार को दिल्ली सरकार के 'हर हाथ तिरंगा' अभियान में हिस्सा लिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ त्यागराज स्टेडियम में एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में लोकप्रिय गायकों- सुखविंदर सिंह और असीस कौर- ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से माहौल को संगीतमय बना दिया. रविवार शाम पांच बजे केजरीवाल और सिसोदिया ने मुख्य सचिव नरेश कुमार के साथ सुखविंदर सिंह द्वारा गाए ‘वंदे मातरम्' की धुन पर तिरंगा लहराया. कार्यक्रम में केजरीवाल ने लोगों से भारत को दुनिया में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया. आप मुख्यालय में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ इस अवसर पर जश्न मनाया. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने संसदीय क्षेत्र सीमापुरी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. आप की कालकाजी से विधायक आतिशी ने गोविंदपुरी गुरुद्वारा में एक समारोह में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version