Paneer Pyaz Paratha: सर्दियों की सुबह नाश्ते में झटपट तैयार करें स्वाद से भरपूर पनीर-प्याज पराठा

Paneer Pyaz Paratha: नाश्ता में आप भी पराठा खाना पसंद करते हैं और नए फ्लेवर का पराठा ट्राई करना चाहते हैं तो आप पनीर-प्याज पराठा को बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

By Sweta Vaidya | November 23, 2025 8:06 AM

Paneer Pyaz Paratha: सर्दियों में आप नाश्ते में कुछ आसान और टेस्टी रेसिपी बनाना चाह रहे हैं, जो झटपट से भी बन जाए तो पनीर-प्याज पराठा को बनाएं. ये पराठा खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और कम चीजों की मदद से आप इसे आसानी से बना सकते हैं. आप गरमा-गरम पराठे को दही, अचार या चटनी के साथ सर्व करें. 

पनीर-प्याज पराठा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • आटा- 2 कप
  • नमक- स्वादानुसार
  • घी या तेल- जरूरत के अनुसार
  • पनीर- 1 कप कद्दूकस किया हुआ
  • प्याज- 2 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई
  • धनिया पाउडर- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच बारीक कटी हुई
  • चाट मसाला- 1 चम्मच 

पनीर-प्याज पराठा को कैसे तैयार करें? 

  • पनीर-प्याज पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में आटा को लें. इसमें आप थोड़ा सा नमक और 2 चम्मच तेल या घी को डाल दें. अब आप थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें. इसके बाद आटे को आप 15 मिनट के लिए ढककर रख दें. 
  • अब एक बर्तन को लें इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर को डाल दें. इसमें आप बारीक कटा प्याज, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक को डाल दें. अब आप इसमें चाट मसाला और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती को मिला दें. सभी चीजों को अच्छे से मिला दें. 
  • पराठा बनाने के लिए आप तवा को गर्म करें. अब आटे से लोई बनाएं और इसे बेल लें. इसके बीच में आप तैयार किया हुआ पनीर का मिश्रण डाल दें. किनारों को जोड़कर बंद कर दें और हल्के हाथों से गोल बेल लें. इसे आप गर्म तवे पर डालें और दोनों तरफ से पका लें. घी या तेल को डालकर पराठा को अच्छे से दोनों तरफ से सेंक लें. इस तरह से आप पनीर-प्याज पराठा को तैयार कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Winter Special Gobhi Pakora Recipe: सर्दियों में दोस्तों के लिए स्नैक्स में बनाएं गोभी के पकौड़े, चटनी के साथ करें सर्व

यह भी पढ़ें- Winter Special Mix Veg Pickle: ठंड के मौसम में जरूर बनाएं ये स्पेशल मिक्स वेज अचार, इसका तीखा-चटपटा स्वाद सबको आएगा पसंद