Gajar Ka Halwa Recipe: ठंड के मौसम में बनाएं स्वाद से भरपूर गाजर का हलवा, खाने के बाद सब पूछेंगे सीक्रेट रेसिपी
Gajar Ka Halwa Recipe: ठंड के मौसम में अगर आप घर पर बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और मजेदार मिठाई, तो गाजर का हलवा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
Gajar Ka Halwa Recipe: सर्दियों का मौसम आते ही गाजर के हलवे का नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है. ठंड के दिनों में जब घर में गाजर के हलवे की मीठी खुशबू फैलती है, तो सबका मन खुश हो जाता है. गरमा-गरम गाजर का हलवा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि यह शरीर को गर्म भी रखता है. गाजर, दूध, खोया और घी से बना यह हलवा घर पर बनाना बहुत आसान है. इसे आप किसी भी खास मौके, त्योहार या डिनर के बाद मिठाई के रूप में सर्व कर सकते है. ऐसे में अगर आप सर्दियों में कुछ मीठा और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो घर पर जरूर बनाएं गाजर का हलवा. आइए जानते हैं इसे बनाने की सबसे आसान विधि.
गाजर का हलवा बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- गाजर – 1 किलो
- दूध – 1 लीटर
- चीनी – 1 कप (स्वादानुसार)
- खोया (मावा) – 1 कप
- घी – 4 बड़े चम्मच
- इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
- काजू, बादाम, पिस्ता – सजावट के लिए
यह भी पढ़ें- Dry Fruit Coconut Laddu Recipe: फेस्टिवल और सफर के लिए झटपट बनाएं बिना चीनी के ड्राई फ्रूट कोकोनट लड्डू
यह भी पढ़ें- Makhana Laddu Recipe: बिना चीनी, बिना ज्यादा मेहनत, बनाएं ये हेल्दी मखाना लड्डू
गाजर का हलवा बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले गाजर को अच्छे से धोकर कद्दूकस कर लें. अब एक भारी तले वाले पैन में दूध डालें और उबालें.
- इसी उबलते दूध में कद्दूकस की हुई गाजर डालें और धीमी आंच पर पकने दें. जब दूध सूखने लगे, तो इसमें घी और चीनी डालकर चलाते रहें.
- अब खोया मिलाएं और हलवे को अच्छी तरह चलाएं जब तक कि यह गाढ़ा न हो जाए.
- लास्ट में इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें.
- अब तैयार है स्वादिष्ट और गरमा-गरम गाजर का हलवा.
यह भी पढ़ें: Urad Dal Halwa Recipe: उड़द दाल से बनाएं टेस्टी हलवा, खाने के बाद जिंदगी भर नहीं भूलेंगे स्वाद
यह भी पढ़ें: Shahi Toast Recipe: मीठे पलों को दें मिठास, रॉयल अंदाज में घर पर बनाएं लाजवाब शाही टोस्ट
यह भी पढ़ें- Fruit Custard Recipe: बच्चे हो या बड़े, सबको दीवाना बना देगा ये फ्रूट कस्टर्ड, गर्मी में ट्राई करना ना भूलें
