डेविल्स बाइबिल की सच्चाई: क्या 85 किलो वजनी ‘शैतानों की किताब’ लिखने में सिर्फ एक रात का वक्त लगा?

Mystery Of Devils Bible: कुछ दिनों से ‘डेविल्स बाइबिल’ से जुड़े कई वीडियोज भी यूट्यूब समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखे जा रहे हैं. आखिर डेविल्स बाइबिल क्या है? हमने जवाब खोजने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. हमने डेविल्स बाइबिल को समझने की कोशिश की. कई जगह डेविल्स बाइबिल का जिक्र मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 4:26 PM

यूट्यूब पर खबरें, गाने, शोज, मतलब कई तरह के वीडियोज दिखते रहते हैं. आप भी यूट्यूब पर अक्सर इन वीडियोज को देखते होंगे. कुछ दिनों से डेविल्स बाइबिल से जुड़े कई वीडियोज भी यूट्यूब समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखे जा रहे हैं. आखिर डेविल्स बाइबिल क्या है? हमने जवाब खोजने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. हमने डेविल्स बाइबिल को समझने की कोशिश की. कई जगह डेविल्स बाइबिल का जिक्र मिला. जैसे हम लोग किसी ना किसी धर्मग्रंथ पर विश्वास करते हैं. उसी तरह शैतानों की किताब का नाम है- डेविल्स बाइबिल. इससे कई तरह के रहस्य भी जुड़े होने के दावे किए जाते हैं. कहा जाता है करीब 85 किलो की शैतानी किताब को लिखने में महज एक रात का वक्त लगा था. सवाल यह है कि इसे किसने और क्यों लिखी थी?

Also Read: म्यांमार की ब्यूटी क्वीन तार तेत के हाथ में AK-47, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल, वजह है बेहद खास
डेविल्स बाइबिल से जुड़ी वायरल कहानी 

कई रिपोर्ट्स और वीडियोज में बताया जाता है कि डेविल्स बाइबिल किताब में शैतानों के चित्र हैं. इसे डेविल्स बाइबल के अलावा कोडेक्स गिगास भी कहा जाता है. ऐसे दावे किए जाते हैं कि डेविल्स बाइबिल के पन्ने चमड़े के बने हैं. इसे उठाने में कम से कम दो लोगों की जरुरत पड़ती है. कई रिपोर्ट्स और वीडियोज में दावा किया गया है डेविल्स बाइबिल 13 वीं सदी में लिखी गई. इसे लिखने के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी बताई जाती है. उस वायरल कहानी के मुताबिक 13 वीं सदी में एक संन्यासी ने अपने नियमों और परंपराओं को तोड़ दिया था. इससे नाराज राजा ने उसे जिंदा दीवार में चुनवाने का आदेश दिया था. इस कठिन सजा से बचने के लिए संन्यासी ने एक रात में एक खास किताब लिखने की बात कही थी. उसे राजा से इसकी इजाजत भी मिल गई.

हमेशा से खौफनाक रही है यह किताब…

सजा से बचने के लिए संन्यासी किताब लिखने बैठा और उसे लगने लगा था कि इसे एक रात में लिखना संभव नहीं है. लिहाजा उसने शैतानी आत्माओं का आह्वान किया और जब शैतान आए तो उसने अपनी आत्मा के बदले किताब लिखने की पेशकश मान ली. उन शैतानों ने एक रात में ‘डेविल्स बाइबिल’ को लिख डाला. इसके बाद संन्यासी की आत्मा को शैतानों ने अपने वश में कर लिया. अगले दिन जब राजा अपने मंत्रियों के साथ आए और उन सभी ने डेविल्स बाइबिल को देखा. किताब देखते ही सभी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया. इस शैतानों की किताब को हमेशा से खौफनाक माना जाता रहा है. आज भी इस किताब को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं.

Also Read: Maggi Ladoos देखकर भड़के Twitter यूजर्स, किसी ने की आंखों को सैनेटाइज करने की बात तो किसी को प्रभु आए याद
स्वीडन की लाइब्रेरी में सुरक्षित है किताब

कई वैज्ञानिकों और पुरातत्व से जुड़े लोगों का मानना है कि डेविल्स बाइबिल एक ही रात में नहीं लिखी गई है. इसे लिखने में कम से कम 20 से 25 साल का लंबा वक्त लगा होगा. कई वैज्ञानिक इस तर्क को खारिज भी करते हैं. उनका दावा है कि डेविल्स बाइबिल एक ही शख्स ने लिखी है. इसके हर पन्ने की हैंडराइटिंग एक जैसी है. आज भी डेविल्स बाइबिल स्वीडन की एक लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी हुई है. आज भी इन सवालों का जवाब खोजा जा रहा है कि आखिर इस ‘डेविल्स बाइबिल’ को कब, किसने और क्यों लिखी थी? जवाब में सिर्फ कई तरह के दावे ही मिलते हैं.

Next Article

Exit mobile version