Wall Decoration Ideas: दीवारों की सजावट से बदल दें अपने घर का पूरा लुक, इन आइडियाज को जरूर करें ट्राई
Wall Decoration Ideas: अगर आप भी अपने घर की दीवारों को सजाने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आप कुछ डेकोरेशन आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.
Wall Decoration Ideas: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसका घर सुंदर तरीके से सजा हुआ हो. जब घर साफ-सुथरा और खूबसूरती से डेकोरेट किया हुआ होता है तो घर आए मेहमान भी देखकर इंप्रेस हो जाते हैं. घर को डेकोरेट करते टाइम अक्सर घर की दीवारें खाली रह जाती हैं और समझ नहीं आता है कि दीवारों को कैसे सजाया जाए? सही वॉल डेकोरेशन के साथ आप सिंपल दीवारों को भी खास बना सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ वॉल डेकोरेशन आइडियाज.
वॉल स्टिकर्स से सजाएं
अगर आप अपने घर की दीवारों को नया लुक देना चाहते हैं तो वॉल स्टिकर एक बेहतरीन ऑप्शन है. वॉल स्टिकर्स को लगाना बेहद आसान होता है और इन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार कभी भी बदल सकते हैं. आप अलग-अलग डिजाइन, रंग और थीम वाले वॉल स्टिकर का इस्तेमाल करके दीवारों को सुंदर बना सकते हैं. आप हर रूम के लिए अलग तरह के वॉल स्टिकर को चुनें.
हैंडमेड वॉल डेकोर
घर की दीवारों को सजाने के लिए आप अपने हाथों से हैंडमेड वॉल डेकोर तैयार कर सकते हैं. हैंडमेड वॉल डेकोर आपके घर को यूनिक और आकर्षक लुक देते हैं. आप रंगीन पेपर, कपड़े या वेस्ट मटेरियल से खूबसूरत वॉल आर्ट बना सकते हैं. आप खुद से पेंटिंग भी बनाकर दीवार पर सजा सकते हैं. इसके अलावा आप हैंडमेड वॉल हैंगिंग से घर की दीवारों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं. आप बच्चों के बनाए आर्ट वर्क को भी दीवार पर लगा सकते हैं.
प्लांट डेकोरेशन
दीवारों को सजाने के लिए प्लांट डेकोरेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दीवारों को सजाने के लिए हैंगिंग प्लांट्स या वर्टिकल गार्डन का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लांट डेकोरेशन का इस्तेमाल करके आप बालकनी की दीवारों को सजा सकते हैं. रूम की दीवारों पर शेल्फ में इंडोर प्लांट को सजा सकते हैं.
वॉल क्लॉक और फोटो फ्रेम
घर की दीवारों को डेकोरेट करने के लिए आप वॉल क्लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप खूबसूरत डिजाइन वाले वॉल क्लॉक को चुनें. आप फोटो फ्रेम से भी घर की दीवारों को सजा सकते हैं. आप घर के सदस्यों की यादगार पलों की तस्वीरें को सुंदर फ्रेम में लगाकर सजा सकते हैं. आप अलग-अलग साइज और शेप के फोटो फ्रेम को सुंदर से अरेंज करके एक आकर्षक गैलरी वॉल भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें– Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें– Home Decor Ideas: घर को दें नया और स्टाइलिश लुक, घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए डेकोरेशन आइडियाज
