Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत

रात में लगाएं यह नेचुरल Vitamin C फेस सीरम और पाएं बेदाग, चमकदार व हेल्दी स्किन - वो भी बिना केमिकल के.

By Pratishtha Pawar | December 23, 2025 10:55 AM

अगर आप बिना केमिकल के ग्लोइंग, साफ और हेल्दी स्किन पाना चाहते हैं, तो यह Vitamin C Brightening Natural Face Serum आपके लिए बेस्ट है. खास बात यह है कि इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. संतरे के छिलके का पाउडर, ताजा एलोवेरा जेल, नींबू का रस और गुलाब जल से तैयार यह आयुर्वेदिक सीरम रात में लगाने पर त्वचा को रिपेयर करता है और नेचुरल ब्राइटनेस बढ़ाता है. रोज इस्तेमाल से दाग-धब्बे, टैनिंग और डलनेस कम होने लगती है.

Vitamin C Natural Face Serum के फायदे

  • स्किन को नेचुरली ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है
  • पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स हल्के करता है
  • फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मददगार
  • स्किन को डीप हाइड्रेशन देता है
  • मुंहासों के दाग धीरे-धीरे कम करता है.
घर पर vitamin c serum कैसे बनाएं?

घर पर Vitamin C Serum कैसे बनाएं?

घर पर विटामिन सी सीरम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • ½ चम्मच नींबू का रस
  • 4–5 बूंद गुलाब जल

नेचुरल विटामिन सी सीरम बनाने की विधि

एक साफ कटोरी में संतरे के छिलके का पाउडर लें. इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं. सभी चीज़ों को तब तक मिलाएं जब तक स्मूद सीरम न बन जाए. इसे कांच की छोटी बोतल में भरकर फ्रिज में रखें.

विटामिन सी सीरम कैसे लगाएं? विटामिन सी सीरम लगाने के सही का सही तरीका क्या है? (How to Apply Vitamin C Serum)

How to apply vitamin c serum
  • सोने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें
  • चेहरे को हल्के हाथों से सुखाएं
  • 2–3 बूंद सीरम चेहरे और गर्दन पर लगाएं
  • ऊपर की दिशा में हल्की मसाज करें
  • पूरी रात ऐसे ही छोड़ दें और सुबह धो लें

संवेदनशील त्वचा वाले लोग पहले पैच टेस्ट जरूर करें. नियमित इस्तेमाल से 10–15 दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा.

डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

Also Read: Almond Oil Skincare Benefits: आलमंड ऑयल मसाज से चेहरे की खूबसूरती में इजाफा, जानें इसके फायदे

Also Read: Winter Skin Care with Aloe Vera: स्किन को टाइट और मॉइस्चराइज रखने के लिए यूज करें ऐलोवेरा – चेहरे की मुरझाहट होगी कम