Vishwakarma Puja Panchamrit Bhog: भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने के लिए बनाएं पंचामृत भोग, ऐसे करें तैयार

Vishwakarma Puja Panchamrit Bhog: विश्वकर्मा पूजा हर साल की तरह इस साल भी 17 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन औजार, मशीन और कार्यस्थल की पूजा कर भगवान को भोग अर्पित किया जाता है. साथ ही, कई तरह के प्रसाद भी बनाए जाते हैं, जिनमें पंचामृत का विशेष महत्व है. ऐसे में आज हम आपको पंचामृत बनाने की विधि बताएंगे.

By Priya Gupta | September 16, 2025 2:29 PM

Vishwakarma Puja Panchamrit Bhog: हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का बहुत विशेष महत्व है. हर साल 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ की जाती है. इस दिन लोग अपने घर, कार्यस्थल, फैक्ट्री, मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं, जिससे उनके काम में सफलता और उन्नति प्राप्त हो सके. इस दिन पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं. इनमें मिठाइयां, फल, खीर,पंचामृत  और अलग-अलग प्रसाद शामिल होते हैं. पंचामृत 5 चीजों से मिलकर बनता है. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि विश्वकर्मा पूजा के दिन पंचामृत भोग कैसे बनाएं? तो आइए जानें इसे बनाने की विधि. 

पंचामृत भोग बनाने के लिए सामग्री 

  • दूध – 1 कप (उबला हुआ और ठंडा)
  • दही – 2 बड़े चम्मच
  • शहद – 1 बड़ा चम्मच
  • घी – 1 छोटा चम्मच
  • शक्कर/मिश्री – 2 बड़े चम्मच (पिसी हुई या दानेदार)
  • तुलसी की पत्ती – धोकर

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Prasad Ideas: घर या ऑफिस की विश्वकर्मा पूजा के लिए टॉप 7 प्रसाद आइडियाज

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Bhog: भगवान विश्वकर्मा को अर्पित करें ये खास प्रसाद और पाएं आशीर्वाद

पंचामृत भोग बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक साफ बर्तन लें, फिर उसमें दूध डालें और फिर दही मिलाएं. 
  • अब इसमें शहद, घी और पिसी हुई शक्कर/मिश्री डालें. 
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं, जिससे पंचामृत अच्छे तरह से मिक्स हो जाए. 
  • अंत में इसके ऊपर से तुलसी की पत्तियां डालें. 
  • तैयार हुए पंचामृत को पूजा में भोग के रूप में भगवान विश्वकर्मा को अर्पित करें. 
  • फिर इसे प्रसाद के रूप में परिवार और भक्तों को बांटे. 

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Prasad: विश्वकर्मा पूजा पर भगवान को लगाएं इस चीजों का भोग, हर मनोकामना होगी पूर्ण

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Special Khichdi: विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बनाएं स्पेशल खिचड़ी, जानिए तैयार करने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Special Kheer: विश्वकर्मा पूजा पर बनाएं ये स्पेशल खीर, जानें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी