Vidur Niti: धीर पुरुष कौन है? धीर पुरुष के क्या लक्षण होते हैं? विदुर नीति से जानें
विदुर नीति के अनुसार धीर पुरुष कौन होते हैं और उनके लक्षण क्या हैं, जानें किस प्रकार बुद्धिमानी और संयम से जीवन में सफलता पाई जा सकती है.
Vidur Niti: महाभारत के प्रसिद्ध पात्र विदुर ने अपने समय और अनुभव से ऐसी नीति वचन दिए हैं जो आज भी हमारे जीवन में अत्यंत प्रासंगिक हैं. इन्हें विदुर नीति कहा जाता है. यह नीति मनुष्य को सही निर्णय लेने, धैर्य रखने और बुद्धिमानी से कार्य करने की प्रेरणा देती है. विदुर ने अपने नीतिसूत्रों में यह बताया कि केवल शारीरिक शक्ति या बहादुरी से सफलता नहीं मिलती, बल्कि बुद्धिमानी और संयम ही असली ताकत हैं.
Vidur Niti Shlok with Arth in Hindi: विदुर नीति श्लोक अर्थ सहित
सुरुर्बले नावजानाति क्लिष्टं
युको रिपुं सेवते बुद्धिपूर्वकम्।
न विग्रहं रोचयते बलवत्तेः
काले च यो विक्रमते स धीः ॥ ११९ ॥
अर्थ-
जो व्यक्ति किसी दुर्बल का अपमान नहीं करता, सदा सावधान रहते हुए शत्रु के साथ बुद्धिपूर्वक व्यवहार करता है, बलवानों के साथ युद्ध पसंद नहीं करता तथा समय आने पर पराक्रम दिखाता है, वही व्यक्ति धी है.
धीर पुरुष कौन हैं?
धीर पुरुष वे होते हैं जो संकट और कठिनाइयों में भी संयमित रहते हैं. वे अपने क्रोध और आवेग पर काबू रखते हैं और सोच-समझकर निर्णय लेते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपना आत्म-संयम नहीं खोते और दूसरों के प्रति सम्मान दिखाते हैं.
धीर पुरुष के लक्षण: धीर पुरुष के क्या लक्षण होते हैं?
किसी कमजोर या अधीन व्यक्ति का अपमान नहीं करते.
संकट में भी शांत और संयमित रहते हैं.
बुद्धिमानी और विवेक के साथ कार्य करते हैं.
आवश्यकता पड़ने पर पराक्रम दिखाने में पीछे नहीं रहते.
शत्रु से युद्ध करना केवल उचित समय पर ही पसंद करते हैं.
बहादुर पुरुषों का क्या अर्थ है?
बहादुर पुरुष केवल शारीरिक शक्ति वाले व्यक्ति को नहीं कहते, बल्कि वह व्यक्ति बहादुर कहलाता है जो बुद्धिमान, विवेकशील और संयमी हो. विदुर नीति के अनुसार, असली बहादुरी संयम और विवेक से आती है.
विदुर नीति हमें यह सिखाती है कि जीवन में स्थिरता, धैर्य और बुद्धिमत्ता से ही सही निर्णय लिए जा सकते हैं. ऐसे गुण किसी भी व्यक्ति को आदर्श और सम्माननीय बनाते हैं.
Also Read: Vidur Niti: सपने में भी कभी न करें इन चार लोगों का अपमान
Also Read: Vidur Niti: विदुर नीति से जाने कौन है वे लोग जिनके घर देवता भी आने को आतुर रहते हैं
