Vegetable Oats Masala Recipe:मिनटों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल ओट्स मसाला

Vegetable Oats Masala Recipe : मिनटों में तैयार करें हेल्दी और टेस्टी वेजिटेबल ओट्स मसाला. फाइबर और न्यूट्रिशन से भरपूर यह डिश ब्रेकफास्ट या हल्के डिनर के लिए परफेक्ट है.

By Shinki Singh | September 8, 2025 4:04 PM

Vegetable Oats Masala Recipe: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हेल्दी और जल्दी बनने वाला नाश्ता हर किसी की जरूरत है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका ब्रेकफास्ट हेल्दी होने के साथ-साथ टेस्टी भी हो तो वेजिटेबल ओट्स मसाला एक परफेक्ट ऑप्शन है. सब्जियों और मसालों के साथ बना ये डिश न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि फाइबर और न्यूट्रिशन से भरपूर भी होता है. इसे आप बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आसानी से खिला सकते हैं.

सामग्री

  • 1 कप ओट्स
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  • 1 गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • ½ कप मटर
  • ½ शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • ½ चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 चम्मच तेल/घी
  • ½ चम्मच जीरा
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 2 कप पानी
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक पैन में ओट्स को हल्का सा ड्राई रोस्ट कर लें और अलग रख दें.
  • अब कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालकर तड़कने दें.
  • प्याज, हरी मिर्च और अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
  • टमाटर डालें और मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक) डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • अब गाजर, मटर और शिमला मिर्च डालें और 2–3 मिनट तक पकाएं
  • इसमें पानी डालें और उबाल आने दें.
  • जब पानी उबलने लगे तो रोस्ट किए हुए ओट्स डालें और अच्छे से चलाएं.
  • ढककर 5–7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.
  • गार्निश के लिए ऊपर से हरा धनिया डालें.

Also Read : Quick Burfi Recipe: 10 मिनट में बनाएं हलवाई जैसी स्वादिष्ट बर्फी

Also Read : Coconut Ladoo Recipe: बेसन के लड्डू भी भूल जाएंगे,जब चखेंगे नारियल से बने ये स्वादिष्ट लड्डू