Vastu Tips: बढ़ जाएंगी मुसीबतें और लगेगा पाप, इन दिनों तुलसी पर जल चढ़ाने से रुक सकती है सुख-समृद्धि
Vastu Tips: अगर आपके घर पर भी तुलसी का पौधा है तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको कभी भी तुलसी के पौधे पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है किसी भी कार्य को करने से पहले यह फिर करने के दौरान आपको इसमें बताये गए नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का सही से पालन किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और समृद्ध होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना आपके जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी लेकर आ सकती है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने को लेकर भी कुछ नियम बताये गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे खास मौकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आपको कभी भी तुलसी के पौधे पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए. वास्तु के जानकार कहते हैं अगर आप इन मौकों में तुलसी के पौधे में जल चढ़ाते हैं तो इसके परिणाम शुभ नहीं बल्कि काफी अशुभ हो सकते हैं. अगर आप गलती सी भी इन मौकों पर पौधे में पानी डालते हैं तो इसका सीधा असर घर की तरक्की, पैसों और पॉजिटिव एनर्जी पर पड़ता है. तो चलिए इन मौकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
रविवार के दिन न चढ़ाएं जल
वास्तु के जानकार बताते हैं कि रविवार का जो दिन होता है वह भगवान विष्णु का है. केवल यहीं नहीं, रविवार का दिन तुलसी के लिए भी काफी खास माना जाता है. मान्यताएं हैं कि इस दिन तुलसी निर्जला उपवास रखती है और ऐसे में जब आप जल चढ़ाते हैं तो उनका उपवास टूट जाता है. वास्तु के जानकारों के अनुसार ऐसा होना काफी अशुभ फल देता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!
एकादशी के दिन न चढ़ाएं जल
वास्तु के जानकार बताते हैं कि एकादशी का जो दिन होता है वह भगवान विष्णु और तुलसी दोनों के लिए काफी ज्यादा पवित्र होता है. इस दिन भी तुलसी भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं और अगर आप इस दौरान उन्हें जल चढ़ाते हैं तो उनका व्रत टूट जाता है. अगर आपकी वजह से व्रत टूटता है तो इसका असर सीधा आपके जीवन पर देखने को मिलता है. इस गलती की वजह से आपको सेहत और पैसों से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. इसके अलावा आपकी सुख-शांति भी छिन सकती है.
ग्रहण के दौरान न चढ़ाएं जल
वास्तु के जानकारों के अनुसार जिस समय ग्रहण लगा हुआ हो उस समय आपको कभी भी तुलसी के पौधे पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए. ग्रहण के दौरा आप कुछ भी शुभ या धार्मिक कार्य करते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है. ग्रहण के दौरान न आपको तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए, न उसके पत्ते तोड़ने चाहिए और न ही उसकी पूजा करनी चाहिए. जानकार बताते हैं कि इस दौरान निगेटिव एनर्जी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अगर आप इस दौरान उसपर जल चढ़ाते हैं तो उसकी पवित्रता पर असर पड़ सकता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि आप ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को हाथ न लगाएं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें आपको कभी नहीं करने देती तरक्की! समय रहते पाएं छुटकारा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
