Vastu Tips: मां लक्ष्मी की कृपा और सुख-समृद्धि के लिए अमीर लोग घर में रखते हैं ये 4 चीजें, आप भी रखें और देखें बदलाव

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जो अगर हमारे घर पर हों तो ये सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी को नहीं बढ़ाते हैं बल्कि धन-दौलत को भी बढ़ने में मदद करते हैं. वास्तु के जानकारों की मानें तो हर अमीर इंसान इन चीजों को अपने घर पर जरूर रखता है.

By Saurabh Poddar | December 22, 2025 9:53 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा बताया गया है. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो जीवन में काफी शुभ और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं, इन नियमों को अगर नजरअंदाज किया जाए तो जीवन में कई तरह की मुसीबतें भी आ सकती है. हमारे वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जिन्हें आपको कितनी जल्दी हो सके अपने घर पर लाकर रख देना चाहिए. वास्तु के जानकार बताते हैं कि घर पर रखी ये चीजें सिर्फ घर को खूबसूरत नहीं बनाती हैं बल्कि पॉजिटिव एनर्जी, धन समृद्धि और खुशहाली को भी बढ़ाने का काम करते हैं. जब आप इन चीजों को अपने घर पर रखते हैं तो देखते ही देखते आपकी तरक्की होने लगती है और आप मेंटली भी काफी शांत महसूस करने लगते हैं. वास्तु के जानकार बताते हैं कि हर अमीर और सफल इन चीजों को अपने घर पर जरूर रखता है. इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं चीजों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

बहते हुए पानी का सोर्स

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि आपको अपने घर पर बहते हुए पानी का कोई सोर्स जरूर रखना चाहिए. एक तरह से इसे पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक भी बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार बहता हुआ पानी आपके घर और जीवन में तरक्की और पैसे लेकर आता है. आपको इस पानी के फव्वारे को घर के मुख्य द्वार के पास या फिर घर के अंदर रखना चाहिए. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप इस पानी के फव्वारे को उत्तर दिशा में रखें. जब आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए नए मौके लेकर आता है, स्टेबिलिटी और फिनांशियल ग्रोथ का भी रास्ता खोलता है. आपको इस बात का भी ख्याल रखना है कि फव्वारे से बहता हुआ पानी घर के अंदर की तरफ बहे न कि बाहर की तरफ.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: शुक्रवार को किए गए ये उपाय जीवन में कभी नहीं होने देते पैसों की कमी, शुक्र होता है मजबूत और घर में आती है सुख-समृद्धि

घर पर रखें मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार घर पर मनी प्लांट को रखना काफी ज्यादा शुभ और सकारात्मक होता है. जब इसकी पत्तियां बढ़ती है तो ये तरक्की और पाजिटिविटी की तरफ इशारा करते हैं. मान्यताएं हैं कि घर पर रखा मनी प्लांट पैसे, खुशहाली और अच्छी किस्मत लेकर आता है. आपको इस मनी प्लांट को अपने घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. जब आप पौधे को इस दिशा में रखते हैं तो जीवन में सुख-समृद्धि और पैसों का आना शुरू हो जाता है. आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप इस मनी प्लांट को घर के बाहर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें.

तीन पैरों वाला मनी फ्रॉग

वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको आज ही एक तीन पैरों वाले मेंढक को रख देना है. आम भाषा में इसे मनी फ्रॉग के नाम से भी जाना जाता है. जब आप इस तीन पैरों वाले मेंढक को लाकर अपने घर पर रखते हैं तो आपकी किस्मत अच्छी हो जाती है और साथ ही जीवन में पैसों का आना भी शुरू हो जाता है. जब आप इसे लाकर घर पर रखते हैं तो अलग-अलग दिशाओं से पैसों का आना शुरू हो जाता है. आपको इस मेंढक को मुख्य द्वार के पास रखना है और साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना है कि इसका जो मुंह हो वह अंदर की तरफ हो.

घर पर रखें लाफिंग बुद्धा

वास्तु के जानकार बताते हैं कि अमीर लोग अपने घर पर लाफिंग बुद्धा जरूर रखते हैं. घर पर रखा लाफिंग बुद्धा खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. जब आप इसे लाकर अपने घर पर रखते हैं तो इससे घर का माहौल काफी हल्का हो जाता है. यह घर में चर रहे स्ट्रेस को कम करता है और साथ ही रिश्तों को बेहतर बनाने में भी मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.