Study Room Vastu Tips: परीक्षा का है तनाव, तो स्टडी रूम में करें ये बदलाव, दूर होगी परेशानी

Study Room Vastu Tips: परीक्षा का तनाव हर छात्र को होता है. ऐसे में, यदि आप वास्तु के अनुसार कुछ बदलाव करते हैं तो यह आपके तनाव को कम करने और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद कर सकता है.

By Shaurya Punj | February 18, 2024 3:10 PM

यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं:

  1. स्टडी रूम की दिशा:

स्टडी रूम उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
यदि यह दिशा संभव नहीं है, तो पश्चिम दिशा भी स्वीकार्य है.
दक्षिण दिशा में स्टडी रूम न बनाएं.

  1. स्टडी टेबल:

स्टडी टेबल लकड़ी का होना चाहिए और इसका आकार आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए.
टेबल को दीवार से सटाकर रखें और उस पर भारी वस्तुएं न रखें.
टेबल पर एक दीपक रखें ताकि आपको पढ़ने में आसानी हो.

  1. कुर्सी:

कुर्सी आरामदायक होनी चाहिए और उसमें पीठ का सहारा होना चाहिए.
कुर्सी की ऊंचाई टेबल के अनुकूल होनी चाहिए.
कुर्सी को इस तरह रखें कि आपका चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो.

  1. रंग:

स्टडी रूम का रंग हल्का और शांत होना चाहिए.
नीला, हरा, और सफेद रंग एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करते हैं.
लाल, नारंगी, और पीले रंग का कम उपयोग करें.

  1. अन्य:

स्टडी रूम में खिड़की या दरवाजा होना चाहिए ताकि ताजी हवा आ सके.
स्टडी रूम में शांत वातावरण होना चाहिए.
स्टडी रूम में भगवान गणेश या सरस्वती देवी की मूर्ति रख सकते हैं.
स्टडी रूम में नियमित रूप से सफाई करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा  
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847