Vastu Tips For Money & Good Luck:घर में रखें ये 5 चीजें, कभी नहीं होगी सुख-शांति और धन की कमी

Vastu Tips For Money & Goodluck :क्या आपके घर में बरकत नहीं है? वास्तु के अनुसार रखें ये 5 चीजें. दूर होगी हर परेशानी और आएगी खुशहाली.

By Shinki Singh | August 28, 2025 7:43 PM

Vastu Tips For Money & Goodluck: हमारे घर में रखी हर चीज का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास चीजों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जिससे घर में सुख-शांति तो आती ही है साथ ही धन-धान्य की भी कोई कमी नहीं रहती है. इन चीजों को सही जगह पर रखने से किस्मत का साथ मिलता है और खुशहाली हमेशा बनी रहती है.

  • लाफिंग बुद्धा : लाफिंग बुद्धा को गुड लक और खुशियों का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में रखने से समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है. लाफिंग बुद्धा को हमेशा घर के मुख्य द्वार के सामने रखना चाहिए. ध्यान रखें कि इसकी पीठ दरवाजे की तरफ न हो.
  • कछुआ : कछुआ लंबी आयु, स्थिरता और धन का प्रतीक है. वास्तु के अनुसार इसे घर में रखने से सौभाग्य आता है और जीवन में स्थिरता बनी रहती है. धातु या क्रिस्टल का कछुआ उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा धन और समृद्धि से जुड़ी है.
  • बांस का पौधा : बांस के पौधे को गुड लक और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में रखने से परिवार के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.इसे हमेशा पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इसे लिविंग रूम या ऑफिस में रखा जा सकता है.
  • तुलसी का पौधा : तुलसी का पौधा न सिर्फ एक औषधीय पौधा है बल्कि वास्तु के अनुसार यह बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. यह घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सुख-शांति लाता है.इसे हमेशा घर के आंगन में या बालकनी में रखना चाहिए. यह पौधा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा होता है.
  • फिश एक्वेरियम : एक्वेरियम को घर में रखने से घर का माहौल अच्छा रहता है और सकारात्मकता का संचार होता है. मछलियों की हरकतें जीवन में प्रगति और धन के प्रवाह को दर्शाती हैं.

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.