Vastu Tips: घर में हमेशा रहेगा सुख-समृद्धि का वास, बस इस एक गलती को करने से बचें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दीपक जलाने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों को मानने से वास्तु दोष दूर होता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. दीपक जलाते समय यह एक गलती आपको भारी पड़ सकती है और यह धन हानि का कारण बनता है.

By Sweta Vaidya | April 4, 2025 11:49 AM

Vastu Tips: घर में सुख-शांति का वास हो और सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए लोग कई उपाय करते हैं. घर में सुबह-शाम पूजा करने के समय दीपक जलाने की परंपरा रही है. दीपक रोशनी का प्रतीक है जो जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है. दीपक का धार्मिक महत्व भी है और इसे शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में दीप से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं. घर बनाते समय वास्तु का खास ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो वास्तु दोष लगता है. वास्तु दोष के कारण जीवन में अशांति बढ़ जाती है. वास्तु शास्त्र में चीजों को सही दिशा में करने से शुभ फल मिलते हैं. दीपक जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं इन्हीं बातों के बारे में. 

सुख-समृद्धि के लिए इस दिशा में रखें 

दीपक जलाते वक्त दिशा का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. दीपक को हमेशा पूर्व दिशा की ओर रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूर्व दिशा में दीप रखने से अच्छा लाभ मिलता है. पूर्व दिशा को सकरात्मकता के साथ जोड़ा जाता है. इस दिशा से ही सूर्य उदय होता है जो संसार को रोशनी देता है. इस दिशा में दीप जलाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है. ऐसी भी मान्यता है कि इस दिशा में दीप जलाने से आपकी जिंदगी भी लंबी होती है. 

वास्तु टिप्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बेलपत्र के पौधे का है विशेष महत्व, क्या हैं घर में लगाने के नियम?

इस बात को लेकर रहें सावधान 

कोई भी व्यक्ति जीवन में पैसों की कमी नहीं चाहता है. अगर आप भी चाहते हैं कि घर में हमेशा धन-दौलत बना रहे और इसमें लगातार वृद्धि होती रहे तो भूलकर भी दक्षिण दिशा में दीपक नहीं रखना चाहिए. दक्षिण दिशा को यमराज के साथ जोड़कर देखा जाता है. इस दिशा में दीप जलाने से धन नष्ट होता है और इसे दीपक जलाने के लिए शुभ दिशा नहीं माना जाता है. इस दिशा में रखा दीपक नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सही दिशा में रखें इन चीजों को, जीवन में रहेगा खुशियों का डेरा, पैसों की नहीं होगी कमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.