Vastu Tips: सूखी तुलसी से जुड़े इन उपायों से खुलते हैं सौभाग्य और समृद्धि के द्वार, मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और धन की होगी बरसात
Vastu Tips: वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको कभी भी सूखे हुए तुलसी के पौधे को ऐसे ही नहीं फेंक देना चाहिए. उनके अनुसार सूखे हुए इस पौधे से किये गए कुछ उपाय आपको मान लक्ष्मी का आशीर्वाद दिला सकते हैं.
Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर किसी भी कार्य को करने से पहले या फिर करने के दौरान इसमें बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो इसके परिणाम काफी सुखद और सकारात्मक होते हैं वहीं, इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाए तो इसके परिणाम उतने ही बुरे हो सकते हैं. चूंकि, हमारे हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी पवित्र और पूजनीय बताया गया है इसलिए वास्तु शास्त्र में इससे जुड़े भी कुछ खास नियम बताये गए हैं. वास्तु शास्त्र की के अनुसार अगर तुलसी का पौधा सूख जाए तो हमें उसे बेकार समझकर फेंकना नहीं चाहिए. इसकी जगह पर हमें उसके साथ कुछ खास उपाय करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं अगर आप सूखे हुए तुलसी के पौधे से ये उपाय करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आप पर उनकी खास कृपा बरसती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
पवित्र जगह पर करें तुलसी को विसर्जित
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर तुलसी का पौधा सूख चुका है तो आपको इसे फेंकने की जगह पर किसो नदी या फिर तालाब में विसर्जित कर देनी चाहिए. अगर आप तुलसी के पौधे को ऐसे ही किसी जगह पर फेंक देते हैं तो इसका काफी निगेटिव असर आपके जीवन पर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: हर दिन इसी समय घर आती हैं मां लक्ष्मी, वास्तु शास्त्र से जानें उनकी कृपा पाने के गुप्त उपाय
हवन और पूजा जैसे शुभ चीजों में इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र में सिर्फ तुलसी के पौधे को ही नहीं बल्कि इसकी सूखी टहनियों को भी उतना ही पवित्र बताया गया है. वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर तुलसी की टहनियां सूख गयी हैं तो आपको इनका इस्तेमाल हवन में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की तरह करना चाहिए. जब हवन की अग्नि में जलकर इससे धुआं निकलता है तो यह पूरे माहौल को पवित्र बनाता है और आपके घर-जीवन में शांति लेकर आता है.
सूखी तुलसी से बना सकते हैं माला
आप अगर चाहें तो सूखी हुई तुलसी की टहनियों से एक माला तैयार कर सकते हैं. इस माला को आप भगवान विष्णु या फिर भगवान कृष्ण की पूजा करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं. इस माला के इस्तेमाल से पूरा माहौल पवित्र होता है और परिवार के सदस्यों के मन को शांत करता है.
सूखी तुलसी की जगह पर जलाएं दीपक
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर तुलसी का पौधा सूख भी गया है तो आपको उसकी जगह पर बिना भूले हर दिन दीया जलाना चाहिए. इसके अलावा ही आपको उस जगह पर हर दिन जल भी चढ़ाना चाहिए. जब आप नियमित तौर पर ऐसा करना शुरू करते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आप पर उनकी खास कृपा बरसती है. बता दें जब आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है तो आपको जीवन में कभी भी पैसों की कमी या फिर तंगी से जूझना नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
