Vastu Tips: क्या आपके घर में छिपा है वास्तु दोष? ये 7 संकेत बताते हैं सच्चाई

Vastu Tips: अगर आपके घर में ऊपर बताए गए संकेत दिखाई देते हैं, तो समझ जाइए कि आपके घर में वास्तु दोष हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके इन प्रॉब्लम्स को कम किया जा सकता है.

By Saurabh Poddar | September 12, 2025 7:13 PM

Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शस्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन एक सुखी और समृद्ध जीवन देने की काबिलियत रखता है वहीं, इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज करने से जीवन में मुसीबतें भी आ सकती है. हमारे वास्तु शास्त्र में घर पर लगे वास्तु दोष की पहचान को लेकर भी कुछ संकेत बताये गए हैं क्योंकि हमारा घर सिर्फ रहने की जगह नहीं है, यह हमारे जीवन की एनर्जी और खुशहाली का केंद्र भी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में वास्तु दोष होने से जीवन में कई परेशानियां आ सकती हैं, जैसे हेल्थ प्रॉब्लम्स, मेंटल स्ट्रेस, रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स और साथ ही पैसों से जुड़ी परेशानियां भी. अगर आप चाहते हैं कि आपका घर पॉजिटिव एनर्जी से भरा रहे, तो सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि घर में वास्तु दोष हैं या नहीं. तो चलिए जानते हैं 7 ऐसे संकेत जो बताते हैं कि आपके घर में वास्तु दोष हो सकते हैं.

लगातार परिवार में लड़ाई और स्ट्रेस

वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आपके घर में अक्सर छोटे-मोटे झगड़े, स्ट्रेस या अनबन होती रहती है, तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सही दिशा और कमरे के स्थान का असर परिवार के संबंधों पर पड़ता है. खासकर लिविंग रूम और बेडरूम में निगेटिव होने से रिश्तों में खटास बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: अगर घर में दिखे ये संकेत तो समझें दरवाजे पर खड़ी है सुख-समृद्धि! जल्द मिलने वाली है खुशहाली और सफलता

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

बार-बार हेल्थ प्रॉब्लम्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में वास्तु दोष होने पर फैमिली के किसी मेंबर की हेल्थ बार-बार अफेक्ट हो सकता है. जैसे लगातार सिरदर्द, पेट की परेशानी, नींद की कमी या थकान महसूस होना. यह संकेत है कि घर की एनर्जी सही नहीं है और इसे सुधारने की जरूरत है.

पैसों से जुड़ी दिक्कतें

मान्यताओं के अनुसार अगर परिवार में हमेशा पैसों की कमी रहती है, काम बिगड़ते हैं, या बिज़नेस में लाभ नहीं हो रहा, तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. घर में तिजोरी का जगह, मुख्य दरवाजे की दिशा और रसोई की स्थिति जैसे छोटे-छोटे फैक्टर इस पर असर डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पढाई में लगेगा बच्चे का मन और करियर को मिलेगी एक ऊंची उड़ान! वास्तु शास्त्र के ये उपाय हर माता-पिता के आएंगे काम

घर में बार-बार टूट-फूट या नुकसान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगातार सामान टूटना, नल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खराब होना, दीवारों में दरार आना भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. अगर बार-बार ऐसा हो तो इसका मतलब है कि घर की पॉजिटिव एनर्जी सही दिशा में फ्लो नहीं कर रही है.

नींद और मेंटल पीस की कमी

वास्तु शाश्त्र के अनुसार अगर रात में नींद ठीक से नहीं आती या बार-बार बुरी नींद आती है, तो यह वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. खासकर बेडरूम की दिशा और बिस्तर की स्थिति से यह जुड़ा होता है. बता दें नींद की कमी से हेल्थ और कामकाज दोनों पर असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: लाख कोशिशों के बावजूद घर में खुशहाली नहीं आ रही? वास्तु से जुड़ी ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार

घर का माहौल भारी या उदास से भरा लगना

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में हमेशा भारीपन, उदासी या निगेटिव एनर्जी महसूस होती है, तो यह वास्तु दोष के कारण हो सकता है. घर की सफाई, लाइटिंग, रंग और डेकोरेशन भी घर की एनर्जी को अफेक्ट करते हैं.

बार-बार परेशानी या प्रॉब्लम्स आना

मान्यताओं के अनुसार अगर आपके जीवन में बार-बार अनचाही मुसीबतें आती हैं, जैसे कामों में रुकावट, पढ़ाई में प्रॉब्लम या किसी भी तरह का एक्सीडेंट, तो यह वास्तु दोष का एक बड़ा संकेत हो सकता है. अक्सर यह मुख्य दरवाजे, रसोई, बेडरूम और पूजा घर की दिशा से जुड़ा होता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: आंगन और बालकनी में रखी ये 5 चीजें रोक रही हैं आपकी तरक्की! क्या आप भी कर रहे हैं इन्हें रखने की गलती

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.