Silk Saree Storage Tips: पीढ़ी दर पीढ़ी संभाल कर रखना है सिल्क की साड़ी, तो नोट कर लें ये जरूरी टिप्स 

Silk Saree Storage Tips: सिल्क साड़ी नाजुक बनावट और कीमती फैब्रिक के कारण इसे सही तरीके से संभालकर रखना बेहद जरूरी होता है. गलत तरीके से स्टोर करने पर सिल्क साड़ी की चमक फीकी पड़ सकती है, रंग खराब हो सकता है या कपड़ा कमजोर हो सकता है. इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिल्क साड़ियां सालों तक नई जैसी दिखें, तो उन्हें सही तरीके से रखने और देखभाल करने की जानकारी होना बहुत जरूरी है.

By Prerna | December 17, 2025 8:27 AM

Silk Saree Storage Tips: सिल्क साड़ी भारतीय महिलाओं की अलमारी की सबसे कीमती और खास परिधानों में से एक होती है.  शादी, त्योहार या किसी विशेष मौके पर पहनी जाने वाली सिल्क साड़ी न केवल खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि हमारी परंपरा और विरासत का भी प्रतीक होती है.  लेकिन इसकी नाजुक बनावट और कीमती फैब्रिक के कारण इसे सही तरीके से संभालकर रखना बेहद जरूरी होता है.  गलत तरीके से स्टोर करने पर सिल्क साड़ी की चमक फीकी पड़ सकती है, रंग खराब हो सकता है या कपड़ा कमजोर हो सकता है.  इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपकी सिल्क साड़ियां सालों तक नई जैसी दिखें, तो उन्हें सही तरीके से रखने और देखभाल करने की जानकारी होना बहुत जरूरी है.  इस आर्टिकल में हम आपको सिल्क साड़ी को सुरक्षित रखने के 5 आसान और असरदार टिप्स बताएंगे. 

सिल्क साड़ी रखने के 5 टिप्स

1. साड़ी को हमेशा साफ करके रखें

सिल्क साड़ी पहनने के बाद उसमें पसीना, परफ्यूम या मेकअप के दाग लग सकते हैं.  साड़ी को स्टोर करने से पहले हल्के हाथ से ड्राई क्लीन कराएं या हवा में अच्छी तरह सुखा लें. 

2. साड़ी को सूती कपड़े में लपेटकर रखें

सिल्क साड़ी को सीधे प्लास्टिक या पॉलिथीन में रखने से नमी जम सकती है.  इसे हमेशा मलमल या सूती कपड़े में लपेटकर रखें, जिससे साड़ी सुरक्षित और चमकदार बनी रहती है. 

3. नमी और धूप से बचाकर रखें

सिल्क साड़ी को ऐसी जगह रखें जहां नमी न हो और सीधी धूप न पड़े.  नमी से फंगस लग सकती है और धूप से रंग फीका पड़ सकता है. 

4. फोल्ड बदलते रहें

लंबे समय तक एक ही तरह से मोड़कर रखने से सिल्क साड़ी में क्रीज़ और लाइन्स पड़ जाती हैं. हर 3–4 महीने में साड़ी की फोल्ड बदलना फायदेमंद होता है. 

5. नीम की पत्तियां या सिलिका जेल रखें

कीड़ों से बचाने के लिए साड़ी के साथ नीम की सूखी पत्तियां या सिलिका जेल पाउच रखें.  इससे साड़ी सुरक्षित रहती है और बदबू भी नहीं आती.

यह भी पढ़ें: Fashion Tips: अपने पुराने कपड़े को करें रिसायकल पाएं स्टाइलिश लुक

यह भी पढ़ें: How To Organize Wardrobe: अलमारी में रखे कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते, तो इन आसान तरीकों से करें वार्डरोब को ऑर्गेनाइज