Baby Girl Name Starting with J Letter: ज अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर नाम और उनके अर्थ

अगर आप अपनी नन्हीं परी का नाम ज (J) अक्षर से रखना चाहते हैं, तो यहां जानिए हिंदू बच्चियों के लिए खास और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट.

By Pratishtha Pawar | September 23, 2025 4:34 PM

Baby Girl Name Starting with J Letter: हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम बेहद सोच-समझकर रखते हैं. खासतौर पर बच्चियों के नाम में ऐसा अर्थ और मधुरता होनी चाहिए जो जीवनभर उनके व्यक्तित्व को खास बनाए. हिंदू धर्म में नाम केवल पहचान नहीं, बल्कि आशीर्वाद और शुभता का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपनी बेटी का नाम ज (J) अक्षर से रखना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहद सुंदर और अर्थपूर्ण नाम दिए जा रहे हैं.

Baby Girl Name Starting with J Letter: ज अक्षर से शुरू होने वाले बच्चियों के नाम और उनके अर्थ

Baby girl name starting with j letter: ज अक्षर से शुरू होने वाले सुंदर नाम और उनके अर्थ
  1. जाह्नवी (Jahnavi) – गंगा नदी
  2. ज्योत्स्ना (Jyotsna) – चांदनी
  3. जुई (Juhi) – एक फूल (जैस्मीन)
  4. जया (Jaya) – विजय, दुर्गा माता
  5. ज्योति (Jyoti) – प्रकाश, ज्योति
  6. जागृति (Jagriti) – जागरण, चेतना
  7. जीविका (Jivika) – जीवन का स्रोत, जल
  8. जस्विता (Jaswita) – जिसकी प्रशंसा की जाए
  9. जानकी (Janki) – देवी सीता
  10. जयश्री (Jayashree) – विजय की देवी, लक्ष्मी
  11. जलजा (Jalaja) – कमल का फूल (जल में जन्मी)
  12. जाग्रवी (Jagravi) – सतर्क, जागरूक
  13. झील (Jheel) – सरोवर, पानी की झील
  14. जेसिका (Jaisika) – ईश्वर की कृपा
  15. जैस्मीन (Jaismeen) – चमेली का फूल
  16. जीथिका (Jeethika) – छोटी प्यारी बच्ची
  17. झरना (Jharna) – बहता पानी, जलप्रपात
  18. ज्योत्सना (Jyotsana) – चांद की रोशनी
  19. जुगनू (Jugnu) – चमकता कीड़ा, उजाला
  20. जीविका (Jeevika) – जीवन का सहारा
  21. जीनी (Jini) – प्यारी, अनमोल
  22. ज्वाला (Jwala) – अग्नि, ऊर्जा
  23. ज्योतिका (Jyotika) – उजाला, दीप्ति
  24. झेलम (Jhelam) – नदी का नाम
  25. झंकार (Jhankaar) – मधुर ध्वनि, गूंज

ज अक्षर से बच्चियों के लिए रखे जाने वाले ये नाम न सिर्फ मधुर ध्वनि वाले हैं बल्कि इनके गहरे अर्थ भी हैं. ये नाम आपके बच्चे के जीवन में सकारात्मकता, पवित्रता और सफलता का प्रतीक बन सकते हैं. इसलिए अगर आप अपनी नन्हीं परी का नाम चुन रहे हैं, तो इस सूची में से जरूर देखें.

Also Read: Baby Girl Names Starting With V: बेटी के लिए रखें व से शुरू होने वाले ये सुंदर हिंदू नाम

Also Read: Unique Baby Names: नन्ही सी राजकुमारी के लिए ‘स’ अक्षर से प्यारे नाम