Traditional Blouse Design Back Side: सिम्पल साड़ी में दिखना है क्लासिक और एलिगेंट, तो जरूर ट्राई करें ये ब्लॉउज डिजाइन्स 

Traditional Blouse Design Back Side: आजकल ब्लाउज़ डिजाइन की बैक साइड साड़ी फैशन का सबसे खास हिस्सा बन चुकी है. सिंपल साड़ी हो या भारी लहंगा साड़ी, अगर ब्लाउज़ का बैक डिजाइन सुंदर हो तो पूरा लुक रॉयल और ट्रेंडी दिखाई देता है.

By Prerna | January 5, 2026 1:16 PM

Traditional Blouse Design Back Side: साड़ी का लुक जितना आगे से आकर्षक होता है, उतना ही पीछे से भी स्टाइलिश होना ज़रूरी है. आजकल ब्लाउज़ डिजाइन की बैक साइड साड़ी फैशन का सबसे खास हिस्सा बन चुकी है. सिंपल साड़ी हो या भारी लहंगा साड़ी, अगर ब्लाउज़ का बैक डिजाइन सुंदर हो तो पूरा लुक रॉयल और ट्रेंडी दिखाई देता है. बदलते फैशन के साथ बैक साइड ब्लाउज़ डिजाइनों में भी कई नए पैटर्न और कट्स देखने को मिल रहे हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद को सिम्पल साड़ी में खूबसूरत दिख सकते हैं. 

बैक साइड ब्लाउज़ डिजाइन की खासियत

बैक साइड डिजाइन न सिर्फ आपकी पर्सनैलिटी को निखारता है, बल्कि साड़ी को एक नया और ग्लैमरस लुक भी देता है. सही डिजाइन का चुनाव करने से आप पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक पा सकती हैं.

ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिजाइन बैक साइड

डीप यू-शेप बैक डिजाइन

यह डिजाइन हर तरह की साड़ी के साथ सूट करता है. इसे डोरी, टैसल्स या लेस के साथ और भी आकर्षक बनाया जा सकता है.

डीप यू-शेप बैक डिजाइन

की-होल बैक ब्लाउज़ डिजाइन

बैक साइड में गोल या ओवल कट के साथ बना यह डिजाइन एलिगेंट और ट्रेंडी लगता है. यह पार्टी और शादी के लिए बेहतरीन विकल्प है.

की-होल बैक ब्लाउज़ डिजाइन

डोरी और टैसल वर्क ब्लाउज़

पीछे की ओर डोरी और टैसल्स वाला ब्लाउज़ ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है.

डोरी और टैसल वर्क ब्लाउज़

फुल कवर्ड बैक विद नेट

अगर आप सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो नेट या शीयर फैब्रिक के साथ फुल कवर्ड बैक डिजाइन ट्राय कर सकती हैं.

फुल कवर्ड बैक विद नेट

कट-आउट बैक ब्लाउज़ डिजाइन

ज्यामितीय शेप या फ्लोरल कट-आउट वाला बैक डिजाइन यंग और स्टाइलिश लुक देता है.

कट-आउट बैक ब्लाउज़ डिजाइन

एम्ब्रॉयडरी बैक साइड ब्लाउज़

जरी, मिरर वर्क, ज़रदोज़ी या थ्रेड वर्क से सजा बैक साइड ब्लाउज़ भारी साड़ियों के साथ बेहद खूबसूरत लगता है.

एम्ब्रॉयडरी बैक साइड ब्लाउज़

यह भी पढ़ें: Blouse Sleeve Designs: अपने ब्लाउज को दें नया और स्टाइलिश लुक इन ट्रेंडिंग और खूबसूरत स्लीव डिजाइंस के साथ

यह भी पढ़ें: Sleeveless Blouse Design For Party Look: इन शानदार स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन से पार्टी लुक में लगाएं चार चांद