Sweater Cleaning Tips: अब स्वेटर नहीं होंगे खराब! अपनाएं ये घरेलू सफाई के आसान उपाय
Sweater Cleaning Tips: सर्दियों में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला कपड़ा होता है स्वेटर, जो हमें ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. लेकिन अगर इसकी सही तरीके से सफाई न की जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकता है, सिकुड़ सकता है या अपनी मुलायम चमक खो देता है. ऐसे में जरूरी है कि स्वेटर की देखभाल और सफाई के सही तरीके पता हों.
Sweater Cleaning Tips: सर्दियों का मौसम आते ही अलमारी से गर्म कपड़े निकलने लगते हैं. इनमें सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला कपड़ा होता है स्वेटर, जो हमें ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. लेकिन अगर इसकी सही तरीके से सफाई न की जाए, तो यह जल्दी खराब हो सकता है, सिकुड़ सकता है या अपनी मुलायम चमक खो देता है. ऐसे में जरूरी है कि स्वेटर की देखभाल और सफाई के सही तरीके पता हों. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर स्वेटर को आसानी से धो सकते हैं.
क्या स्वेटर को वाशिंग मशीन में धोया जा सकता है?
नहीं, हमेशा नहीं. अगर स्वेटर पर “मशीन वॉश” लिखा हो तभी धोएं. वरना हाथ से धोना बेहतर होता है ताकि ऊन के रेशे खराब न हों.
हाथ से स्वेटर कैसे धोएं?
इसके लिए गुनगुने पानी में माइल्ड डिटर्जेंट (वूल-स्पेशल) मिलाएं. स्वेटर को हल्के हाथों से डुबोकर 10-15 मिनट भिगोएं और धीरे से दबाकर धोएं, मसले नहीं.
क्या स्वेटर को सुखाने के लिए उसे निचोड़ना चाहिए?
बिल्कुल नहीं. निचोड़ने से उसका शेप बिगड़ जाता है. इसके बजाय साफ तौलिये में लपेटकर पानी सोख लें.
क्या स्वेटर को धूप में सुखाना सही है?
नहीं. धूप में सुखाने से रंग उड़ सकता है और ऊन सिकुड़ जाती है. हमेशा छांव में बिछाकर सुखाएं, टांगकर नहीं.
अगर रखे स्वेटर से बदबू आरही हो तो क्या करना चाहिए?
बदबे हटाने के लिए धोने के बाद हल्का सा सिरका पानी में मिलाकर आखिरी बार रिंस करें.सिरका गंध और डिटर्जेंट की परत दोनों हटाता है.
क्या स्वेटर को स्त्री कर कसते हैं?
हां, लेकिन बहुत हल्के तापमान पर और हमेशा कपड़ा रखकर प्रेस करें. सीधा इस्त्री करने से ऊन जल सकती है.हां, लेकिन बहुत हल्के तापमान पर और हमेशा कपड़ा रखकर प्रेस करें. सीधा इस्त्री करने से ऊन जल सकती है.
अगर स्वेटर पर किसी चीज का दाग लग जाए तो क्या करें?
तुरंत दाग वाले हिस्से पर हल्का माइल्ड शैम्पू या वूल-क्लीनर लगाकर गुनगुने पानी से धीरे पोंछें. कभी भी गरम पानी या ब्लीच का इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम
यह भी पढ़ें: How To Wash Designer Suit At Home: अब ड्राई क्लीनर पर नहीं होंगे पैसे खर्च, घर पर ऐसे करें अपने सूट की प्रोफेशनल सफाई
