Kaju Pulao Recipe: रूटीन खाने को करें साइड और ट्राई करें काजू पुलाव, मजेदार स्वाद जीत लेगी दिल
Kaju Pulao Recipe: हर दिन के एक जैसे खाने को साइड करके आप एक बार काजू पुलाव का स्वाद चखकर देखे. यह लजीज डिश घर के हर सदस्य का दिल जीतने में माहिर है.
Kaju Pulao Recipe: रोजाना एक ही तरह का खाना खाकर अगर आप बोर हो चुके हैं तो कुछ स्वादिष्ट ट्राई कर सकते हैं. खासकर ठंड के दिनों में आप ऐसी किसी डिश की तलाश में होंगे जो खाने में तो लाजवाब हो साथ ही इसे बनाने में सयम भी न लगे. तभी तो हम आपके लिए टेस्टी काजू पुलाव की रेसिपी लेकर आए हैं. इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है.
काजू पुलाव बनाने की सामग्री
- 1 कप – काजू
- 2 कप – बासमती चावल
- 1 कप – प्याज (बारीक कटी)
- 2 – हरी मिर्च (बारीक कटी)
- 1 टीस्पून – लहसुन (बारीक कटी)
- 2 – हरी इलायची
- 4-5 – लौंग
- 1 इंच टुकड़ा – दालचीनी
- 1 – चक्रीफूल
- 2 टेबलस्पून – घी
- नमक – स्वादानुसार
- पानी – जरूरत के अनुसार
इसे भी पढ़ें: Awadhi Kofta Pulao Recipe: नबावी स्वाद से भरपूर है अवधी कोफ्ता पुलाव की हर बाइट, नोट कर लें रेसिपी
काजू पुलाव बनाने की विधि
- काजू पुलाव बनाने के लिए आप चावल में दो ग्लास पानी डालकर उसे 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें.
- अब आप प्रेशर कुकर में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.
- जब घी गर्म हो जाए तब इसमें हरी इलायची, लौंग, दालचीनी और चक्री फूल डालकर इसे भून लें.
- इन मसालों को भुनते हुए लहसुन और प्याज डालकर इसे सुनहरा होने तक भून लें.
- अब आप चावल का पानी छान लें.
- फिर आप कूकर में काजू, चावल और नमक डालकर अच्छे से मिला लें.
- अब आप इसमें डेढ़ ग्लास पानी डालकर और कुकर का ढक्कन बंद करके एक सीटी लगा लें.
- अब आप आंच बंद कर दें और कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद इसका ढक्कन खोल दें.
- अब आप इस काजू पुलाव को प्लेट में निकालें और रायते के साथ सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: Capsicum Rice Recipe: रूटीन राइस खाकर हो चुके हैं बोर, तो ट्राई करें झटपट बनने वाली टेस्टी कैप्सिकम राइस
इसे भी पढ़ें: Punjabi Sweet Rice: मीठा खाने का करे दिल, तो झटपट बना लें यह टेस्टी पंजाबी रेसिपी
