Ayodhya Style Khoya Peda Recipe: मंदिर जैसा स्वाद अब घर पर बनाएं, जानें अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा बनाने की सीक्रेट रेसिपी
Ayodhya Style Khoya Peda Recipe: अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा धीमी आंच पर भुने हुए खोए, देसी घी और हल्की इलायची की खुशबू से तैयार किया जाता है, जिससे इसका रंग हल्का सुनहरा और टेक्सचर बेहद मुलायम हो जाता है. सर्दियों में बनाया गया यह पेड़ा घर की देहरी से लेकर पूजा की थाल तक, हर जगह मिठास फैलाता है.
Ayodhya Style Khoya Peda Recipe: अयोध्या की मिठाइयों का स्वाद सदियों से अपनी एक अलग पहचान रखता है, खासकर वहां का खोया पेड़ा. मंदिरों में मिलने वाले इस प्रसाद का स्वाद इतना पवित्र और देसी होता है कि एक बार खाने के बाद उसकी खुशबू लंबे समय तक ज़ुबान पर बनी रहती है. अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा धीमी आंच पर भुने हुए खोए, देसी घी और हल्की इलायची की खुशबू से तैयार किया जाता है, जिससे इसका रंग हल्का सुनहरा और टेक्सचर बेहद मुलायम हो जाता है. सर्दियों में बनाया गया यह पेड़ा घर की देहरी से लेकर पूजा की थाल तक, हर जगह मिठास फैलाता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अयोध्या की पारंपरिक शैली में घर बैठकर वही शुद्ध, सुगंधित और स्वादिष्ट खोया पेड़ा आसानी से बना सकते हैं.
अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा क्या होता है?
अयोध्या का खोया पेड़ा बेहद मुलायम, दानेदार टेक्सचर वाला और हल्के भूरे रंग का पारंपरिक पेड़ा होता है, जिसे ताज़े मावा और देसी घी में धीमी आंच पर भूनकर बनाया जाता है. इसका स्वाद मंदिर-प्रसाद जैसा होता है.
अयोध्या स्टाइल खोया पेड़ा बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?
- खोया (मावा) – 2 कप
- शक्कर – ¾ कप (पीसी हुई)
- देसी घी – 1–2 चम्मच
- इलायची पाउडर – ½ चम्मच
- केसर (वैकल्पिक) – थोड़ा
- पिस्ता/बादाम (सजावट के लिए)
खोया पेड़ा बनाने का सही तरीका क्या होता है?
- एक कड़ाही गरम करें और उसमें 1 चम्मच घी डालें.
- अब खोया डालकर धीमी आंच पर लगातार भूनें.
- खोया हल्का सुनहरा होने लगे और खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें.
- इसे थोड़ा ठंडा होने दें.
- अब इसमें पीसी हुई शक्कर और इलायची पाउडर मिलाएं.
- मिश्रण को अच्छी तरह गूंधें ताकि पेड़ा बांध सके.
- अब छोटे-छोटे पेड़ों का आकार दें और ऊपर से पिस्ता लगाएं.
क्या इस पेड़े में गुड़ की जगह शक्कर का इस्तेमाल कर सकते हैं?
हां, आप चाहें तो गुड़ का पाउडर या बूरा मिला सकते हैं. इससे स्वाद और भी देसी और हल्का कारमेल जैसा हो जाता है.
क्या पेड़ा बनाने में दूध पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है?
पेड़ा बनाने के लिए अगर मावा न मिले तो आप दूध पाउडर + दूध से मावा जैसा मिश्रण तैयार कर सकते हैं, लेकिन असली स्वाद देशी मावा में ही आता है.
यह भी पढ़ें: Sugar Free Amla Murabba: मीठा खाने से डरें नहीं! शहद और गुड़ से बनाएं शुगर-फ्री आंवला मुरब्बा
