Bridal Pre Glow Drinks For Skin: शादी से पहले पाना है चेहरे पर ग्लो, तो आज ही पीना शुरू करें 6 ब्राइडल प्री-ग्लो ड्रिंक्स

Bridal Pre Glow Drinks For Skin: ये प्री ब्राइडल ग्लो ऐसे हेल्दी और नेचुरल पेय होते हैं, जो शादी से पहले त्वचा को पोषण देते हैं और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. इन ड्रिंक्स में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं और स्किन को नेचुरल चमक प्रदान करते हैं.

By Prerna | December 14, 2025 3:04 PM

Bridal Pre Glow Drinks For Skin: शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है और इस दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसकी त्वचा नैचुरली ग्लो करे. खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ मेकअप या बाहरी स्किनकेयर ही काफी नहीं होता, बल्कि शरीर को अंदर से स्वस्थ रखना भी उतना ही ज़रूरी होता है.ये प्री ब्राइडल ग्लो ऐसे हेल्दी और नेचुरल पेय होते हैं, जो शादी से पहले त्वचा को पोषण देते हैं और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं. इन ड्रिंक्स में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं और स्किन को नेचुरल चमक प्रदान करते हैं. नियमित रूप से सही प्री-ग्लो ड्रिंक लेने से पिंपल्स, डलनेस और थकान की समस्या कम होती है. शादी से 30–45 दिन पहले इन्हें डेली रूटीन में शामिल करने से त्वचा हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग नजर आती है, जिससे दुल्हन का कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है.

गुनगुना नींबू पानी

दिन की शुरुआत गुनगुने नींबू पानी से करने से शरीर डिटॉक्स होता है. इसमें मौजूद विटामिन C स्किन को ब्राइट बनाता है और पिंपल्स कम करने में मदद करता है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू और थोड़ा सा शहद मिलाएं.

चुकंदर और गाजर का जूस

चुकंदर खून को साफ करता है और गाजर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा में नेचुरल पिंक ग्लो लाते हैं. यह दुल्हनों के लिए सबसे बेस्ट प्री-ग्लो ड्रिंक मानी जाती है.

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करता है. शादी से पहले रोज़ नारियल पानी पीने से स्किन फ्रेश और साफ दिखती है.

हल्दी वाला दूध

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन की सूजन और दाग-धब्बे कम करते हैं.

खीरा–पुदीना डिटॉक्स ड्रिंक

यह ड्रिंक शरीर की गर्मी कम करता है और चेहरे पर ठंडक व ग्लो लाता है.

आंवला जूस

आंवला विटामिन C का पावरहाउस है, जो कोलेजन बढ़ाकर स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाता है. शादी से कम से कम 30–45 दिन पहले इन ड्रिंक्स को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें.

यह भी पढ़ें: Homemade Rose Powder: गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं होममेड रोज पाउडर, चेहरे पर आएगा इंस्टेंट ग्लो

यह भी पढ़ें: Bridal Skincare Routine: 5 बड़ी स्किनकेयर गलतियां जो दुल्हनों का ग्लो कर देती हैं खराब

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.