Toe Ring Attached Payal Designs: पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगाने वाली बिछिया अटैच्ड पायल की ट्रेंडिंग डिजाइंस
Toe Ring Attached Payal Designs: किसी भी खास मौके पर पारंपरिक आभूषणों में आप बिछिया अटैच्ड पायल को पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं. यहां आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिए जा रहे हैं.
Toe Ring Attached Payal Designs: कोई तीज-त्योहार हो या शादी का मौका सजना-धजना तो हर महिला को पसंद होता है. खासकर इन विशेष अवसरों पर हेवी पायल और बिछिया पहनने का इच्छा होती होगी ताकि वह सबसे अलग दिख सकें. इन पारंपरिक आभूषणों को पहनकर आप अपने लुक को खास बनाने के साथ-साथ अपने पैरों की खूबसूरती में भी चार चांद लगाएंगी. आज हम आपको कुछ ऐसे बिछिया अटैच्ड पायल के डिजाइंस दिखाएंगे जो आपके मन को मोह लेंगे.
जरकन वाली बिछिया अटैच्ड पायल
जरकन से तैयार की गई पायल और बिछिया की डिजाइन एकदम अलग और आकर्षक होती है. जरकन के छोटे-छोटे पत्थर और इसकी शानदार डिजाइन इसे चमकदार और शानदार बनाती है.
मोतियों की जड़ाऊ बिछिया अटैच्ड पायल
मोतियों से बनी यह बिछिया अटैच्ड पायल एक क्लासिक और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है. मोती की सुंदरता और चमक इसे एक विशेष आकर्षण देती है तभी तो किसी खास मौके के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.
कुंदन और मीना वर्क बिछिया अटैच्ड पायल
कुंदन और मीना वर्क से बनी बिछिया अटैच्ड पायल पारंपरिक और भव्य लुक देती है. कुंदन के बड़े-बड़े पत्थर और मीना वर्क की रंग-बिरंगी डिजाइन इसे आकर्षक लुक देती है.
बंजारा स्टाइल बिछिया अटैच्ड पायल
बंजारा स्टाइल बिछिया अटैच्ड पायल में रंग-बिरंगे पत्थर और यूनिक पैटर्न होते हैं, जो इसे एक अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं. यह डिजाइन न सिर्फ त्योहारों और सांस्कृतिक आयोजनों में पहनने के लिए सही है बल्कि इसे आप फैशनेबल दिखने के लिए किसी वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहनी सकती हैं.
मल्टी कलर स्टोन वर्क बिछिया अटैच्ड पायल
मल्टी कलर स्टोन वर्क वाली बिछिया अटैच्ड पायल एक ट्रेडिशनल और खूबसूरत लुक प्रदान करता है. यह डिजाइन त्योहारों और पार्टियों के लिए परफेक्ट है.
चांदी की बिछिया अटैच्ड पायल
चांदी की बिछिया अटैच्ड पायल न सिर्फ आपके पैरों को आकर्षक बनाता है, बल्कि यह हर अवसर पर आपके ट्रेडिशनल लुक को भी निखारता है. यह डिजाइन बहुत ही हल्की और आरामदायक भी होती है. इसे आप बहुत आसानी से कैरी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Silver Toe Ring Design: आपकी स्टाइल में चार चांद लगाने वाले लेटेस्ट बिछिया डिजाइन
