Travel Tips: बारिश में जा रहे हैं पिया के साथ घूमने तो जरूर रख लें साथ ये चीजें

Travel Tips: बारिश में अपने पार्टनर के साथ घूमने में बहुत अच्छा लगता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप छोटे छोटे इन चीजों को अपने साथ ट्रैवल करने के दौरान रखते हैं तो आपको क्या फायदे होगा.

By Prerna | June 11, 2025 12:51 PM

Travel Tips: बारिश में घूमने जाना किसे पसंद नहीं होता है. लेकिन इस दौरान घूमने में परेशानियां भी काफी ज्यादा होती हैं. गर्मियों की छुट्टी होते हीं बच्चों को घूमने जाना होता है. इसके लिए जरूरी है कि अगर आप बारिश में कहीं बाहर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी चीजें अपने साथ जरूर रखें. क्योंकि इन जरूरी चीजों के साथ आप अपने घूमने के दौरान अच्छी यादों को बना सकते हैं और आपको किसी भी तरह की कोई दूसरी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इस दौरान मौसम बहुत रोमांटिक होता है. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ घूमने में बहुत अच्छा लगता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप छोटे छोटे इन चीजों को अपने साथ ट्रैवल करने के दौरान रखते हैं तो आपको क्या फायदे होगा.

ज्यादा कपड़े जरूर रखें 

घूमने जाने के दौरान कई बार ऐसा होता हैं कि हम गिनकर हैं ही कपड़े ले जाते हैं पर अगर आप बारिश के समय में घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ 2 से 3 एक्स्ट्रा कपड़े जरूर रखें क्यों कई बार बारिश में भीगने के कारण कपड़े खराब हो जाते हैं. 

मौसम जरूर देखें

जहां कहीं भी आप घूमने क प्लान कर रहे हैं वहाँ का मौसम जाने से पहले जरूर देख ले क्योंकि बिना मौसम देखे अगर आप जाइएगा तो वहाँ फंस सकते हैं. इस वजह से पहले स एस बात का ध्यान रखना चाहिए की मौसम किस है ये चेक करके हीं वहां जाए. 

रेनकोट और छतरी जरूर रखें साथ 

हल्की बारिश में घूमने का मन तो करता है लेकिन बाहर जाते वक्त अगर खुद के साथ छतरी और रेनकोट नहीं रखने के कारण, इसलिए हमें घर से निकलते समय खुद के साथ छतरी और रेनकोट को जरूर रखना चाहिए. 

बारिश वाले फुटवियर रखें साथ

जूते पहन कर बाहर घूमने जाना बहुत ही आरामदायक होता है लेकिन बारिश के समय में जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए क्योंकि बारिश से जूते भीग जाने के बाद पैरों में फंगस लगने के चानसेस बढ़ जाते हैं.