भीड़ नहीं, सिर्फ खूबसूरती! रांची के पास ये जगहें देखेंगे तो भूल जाएंगे लौटना 

Places To Relax Near Ranchi: अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां ताजी हवा हो, हरियाली हो और मन को सुकून मिले, तो रांची के पास मौजूद ये छिपी हुई जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

By Prerna | December 1, 2025 11:43 AM

Places To Relax Near Ranchi:  रांची अपनी खूबसूरत वादियों, शांत झरनों और हरियाली से घिरे प्राकृतिक नज़ारों के लिए जाना जाता है. लेकिन शहर के आसपास ऐसी कई जगहें भी मौजूद हैं, जो अब तक आम पर्यटकों की नज़रों से ओझल हैं. कम भीड़, शांति और कुदरत की अनछुई खूबसूरती इन स्थानों को और भी खास बनाती है. अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां ताजी  हवा हो, हरियाली हो और मन को सुकून मिले, तो रांची के पास मौजूद ये छिपी हुई जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. यहां आपको प्रकृति का असली रूप देखने को मिलता है, शोर से दूर, भीड़ से दूर और एकदम शांत वातावरण में.

पंचघाघ फॉल्स 

रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर खूंटी जिले में स्थित पंचघाघ फॉल्स उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो भीड़ से दूर शांति चाहते हैं. यहां नदी पांच अलग-अलग धाराओं में बंटकर नीचे गिरती है, जिसकी आवाज और आसपास की हरियाली मन को तुरंत ताज़गी से भर देती है. यहां आप रिवर बेसिन में पैदल चल सकते हैं. ये फोटो खिंचवाने और पिकनिक के लिए शानदार जगह है.

सीता फॉल्स

अगर आप रांची से 40-45 किलोमीटर आगे निकलें तो Purulia रोड पर एक बेहद खूबसूरत लेकिन कम-जानी जाने वाली जगह मिलती है  सीता फॉल्स. यहां लगभग 40 45 मीटर ऊंचाई से पानी गिरता है और चारों ओर घना जंगल इसे और भी रहस्यमय बनाता है.इस जगह पर ज्यादा भीड़ नहीं होने के कारण यहां बेहद शांत माहौल रहता है. ये जगह नेचर फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है.

हिरणी फॉल्स 

हिरणी फॉल्स रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है. यह जगह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो ऑफ-रोड एडवेंचर और जंगल का असली मज़ा लेना चाहते हैं. यहां एक व्यू-पॉइंट भी है जहां से झरना और नीचे बहती पहाड़ी नदी अद्भुत दिखती है. यहां की साफ हवा, पहाड़ी रास्ते और घना जंगल इसे खास बनाते हैं. अपने दोस्तों या परिवारवालों के साथ पूरा दिन बिताने के लिए शांत और सुरक्षित जगह.

पतरातू वैली 

रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित पतरातू वैली अपनी घुमावदार सड़कों, हरे-भरे पहाड़ों और सुंदर झील के कारण धीरे-धीरे लोगों की पसंद बन रही है. लेकिन अभी भी यह बाकी टूरिस्ट स्पॉट्स जितनी भीड़ वाली नहीं है. ये जगह बाइक या कार से यात्रा करने वालों के लिए सपनों जैसा रास्ता है.  सुबह या शाम के समय यहां का नजारा जादुई लगता है. यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप रांची में है ही नहीं.

टैगोर हिल 

रांची शहर के पास होने के बावजूद टैगोर हिल आज भी एक शांत और कम भीड़ वाली जगह है. 300 फीट ऊंची इस पहाड़ी पर चढ़कर आप रांची शहर का सुंदर पैनोरमा देख सकते हैं. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों ही शानदार दिखते हैं. इसके पास में रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से जुड़ी ऐतिहासिक जगहें भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: Winter Travel Tips: ठंड में निकल रहे हैं घूमने तो याद रखिए ये बातें, सफर रहेगा आरामदायक और मजेदार 

यह भी पढ़ें: Anniversary Trip: शादी की पहली सालगिरह को बनाना है खास, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं घूमने