IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहतरीन चार दिनों का टूर पैकेज

IRCTC Goa Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है एक बेहतरीन चार दिनों का गोवा पैकेज, ऐसे में जानें कितना होगा इस ट्रिप का किराया.

By Pushpanjali | May 15, 2024 6:01 PM

IRCTC Goa Tour Packages: आईआरसीटीसी हरदम एक पर बढ़कर एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता है और अब उन्होंने हाल ही में गोवा के लिए के लिए चार दिनों का एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है, ऐसे में जानें इस पैकेज में कितना होगा किराया और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां.

IRCTC Goa Tour Package: इस महीने में शुरू होगा गोवा का ये टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का चार दिनों का ये शानदार टूर पैकेज 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और ये 13 सितंबर को खत्म होगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट ट्रेन नहीं बल्कि फ्लाइट से अपनी यात्रा करेंगे, इसके अलावा गोवा में यात्रियों के रहने की और खाने की व्यवस्था रेलवे के तरफ से की जाएगी. टूर में आप को कुल 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की सुविधा मिलेगी और खास बात यह है कि इस ट्रिप में आप जिस होटल में रहेंगे वह एक थ्री स्टार होटल होगी.

Also Read: IRCTC Tour Package: पार्टनर के साथ करें कूर्ग और मैसूर की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Goa Tour Package: कितना होगा किराया

आईआरसीटीसी के इस गोवा टूर पैकेज का किराया एक अकेले व्यक्ति के लिए 24620 रुपए होगा, अगर दो लोग साथ में यात्रा पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 19245 रुपए होगा. अगर तीन लोग ट्रैवल करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 18935 रुपए का आयेगा. बच्चों की बात की जाए तो 5 से 11 साल के बच्चों के लिए इस टूर का किराया 16090 रुपए होगा और अगर वो बेड नहीं लेते हैं तो उन्हें 15720 रुपए देना होगा, और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए किराया 8615 रुपए होगा.

Also Read: IRCTC Tour Package Nainital: चिलचिलाती धूप में चमचमाते सफेद बादलों में सैर कराती हैं नैनीताल की वादियां, जानें कितना होगा किराया

Also Read: IRCTC Tour Package: मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का सुनहरा अवसर, पाएं पैकेज की पूरी डीटेल्स

Next Article

Exit mobile version