Top 5 Vegetarian Countries: शुद्ध शाकाहारी ट्रैवलर्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन जहां आपको मिलेगा शाकाहारी खाना

दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जानें जहां शाकाहारी ट्रैवलर्स को आसानी से स्वादिष्ट वेजिटेरियन खाना मिलता है. यहां वेज फूड और ट्रैवल दोनों का मज़ा एक साथ लें.

By Pratishtha Pawar | November 18, 2025 10:30 AM

Top 5 Vegetarian Countries: अगर आप शाकाहारी हैं और दुनिया घूमने का शौक रखते हैं, लेकिन खाने की चिंता के चलते अक्सर प्लान कैंसिल कर देते हैं, तो अब टेंशन छोड़ दीजिए. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां शाकाहारी खाना सिर्फ मौजूद नहीं है, बल्कि इसे प्यार और घर जैसे स्वाद के साथ परोसा  भी जाता है. ये देश शाकाहारी ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट हैं क्योंकि यहां हर जगह ताजी सब्जियां, दालें और पारंपरिक व्यंजन आसानी से मिल जाते हैं.

Top 5 Countries for Vegetarians: दुनिया के 5 बेस्ट देश जहां शाकाहारी खाना है हॉटस्पॉट

Top 5 countries for vegetarians

1. Top 5 Vegetarian Countries: भारत (India)

भारत में शाकाहारी खाना कोई नई बात नहीं है. यहां सब्जियों, दालों और डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सदियों से होता आया है. गुजरात और राजस्थान जैसे राज्य शाकाहारी व्यंजनों के लिए पॉपुलर हैं. हर शहर में प्योर वेज रेस्टोरेंट के साथ ही जैन रेस्टोरेंट आसानी से मिल जाते हैं. भारत में घूमते समय मसाला डोसा, चना मसाला, पनीर टिक्का, दाल मखनी, समोसे, पकौड़े और लोकल करी जरूर ट्राय करें.

2. इटली (Italy)

इटली में सब्जियों का बड़ा महत्व है और यहां का खाना स्वाद में सिम्पल लेकिन हेल्दी होता है. इटली में ट्रैवल करते समय पास्ता कैसियो ए पेपे, एगप्लांट पार्मिगियाना, रिसोट्टो, ब्रुशेटा और पिज्जा मार्घेरिटा जरूर ट्राय करें. यहां की ये डिश वर्ल्ड फेमस है.

3. ग्रीस (Greece)

ग्रीस में खाना ताजगी से भरपूर होता है. यहां के खाने में जैतून, फेटा चीज़, ताजी सब्जियां और दाल का खूब इस्तेमाल होता है. ग्रीस में सगनाकी, स्पानाकोपिता, फालाफल, हुमस, ग्रीक सलाद और वेज मूसाका का स्वाद ट्रैवलर्स को न्यू एक्सपिरींस देते है.

4. थाईलैंड (Thailand)

थाईलैंड में शाकाहारी खाना बेहद टेस्टी मिलता है. यहां स्ट्रीट फूड में वेज ऑप्शन आसानी से उपलब्ध हैं. ग्रीन करी (वेजिटेरियन), पाड थाई (टोफू), टॉम यम सूप, स्प्रिंग रोल्स और स्टिकी राइस विद मैंगो का स्वाद जरूर चखें.

5. इजराइल (Israel)

इज़राइल में मेडिटेरेनियन और मिडिल ईस्टर्न खाना शाकाहारी ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट है. यहां हुमस, फालाफल, सबीच (एगप्लांट सैंडविच), शाकशुका और इज़राइली सलाद का आनंद लें. लोकल मार्केट ‘शुक्स’ में ताजगी और स्वाद का बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

इन 5 देशों में यात्रा करके आप शाकाहारी खाने का असली मज़ा ले सकते हैं और हर व्यंजन आपको लोकल कल्चर के करीब ले जाएगा. तो अगर आप शाकाहारी हैं और दुनिया घूमना चाहते हैं, तो इन देशों की लिस्ट अपने ट्रैवल प्लान में जरूर शामिल करें.

विश्व में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग किस देश में हैं?

भारत में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग रहते हैं.

किस देश में शाकाहारी भोजन सबसे आसानी से मिलता है?

भारत, इटली, ग्रीस और इज़राइल में वेजिटेरियन फूड बहुत आसानी से मिल जाता है.

सबसे ज्यादा नॉन-वेज किस देश में खाया जाता है?

चीन, USA और ब्राज़ील में नॉन-वेज खाने वालों की संख्या बहुत अधिक है.

कौन सा देश लगभग पूरी तरह मांसाहारी है?

आइसलैंड, ग्रीनलैंड और मंगोलिया में ज्यादातर लोग मांसाहारी भोजन ही खाते हैं.

Also Read: Top 5 Destination Wedding Places in India: बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लेसेस इन इंडिया – देखें खूबसूरत लोकेशंस जहां सेलिब्रिटीज ने रचाई है शादी

Also Read: Travel Tips in Foreign Countries: गाड़ी से भी कर सकते हैं इन विदेशी जगहों की सैर