Tips For Money : घर में लगाएं मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर, मिलेगा अपार धन

Tips For Money : आज ही लगा लें घर में ऐसी मां लक्ष्मी की तस्वीर जिससे मिलेगा आपको अपार धन और घर में बनी रहेगी सुख और शांति आईए जानते है इस लेख में मां की सही तस्वीर लगाने का सही तरीका .

By Ashi Goyal | August 4, 2024 2:27 PM

Tips For Money : वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की तस्वीर घर में लगाना सुख, समृद्धि और धन की प्राप्ति के लिए भारी लाभकारी होता है, विशेष रूप से, घर में ऐरावत हाथी की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐरावत हाथी मां लक्ष्मी के वाहन के रूप में पूजे जाते है और इसे समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक माना जाता है, ऐरावत हाथी की तस्वीर को हमेशा घर के उत्तर-पूर्व दिशा यानी “ईशान कोण” में लगाना चाहिए, क्योंकि यह दिशा धन और समृद्धि के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है, तस्वीर को दीवार पर इस तरह लगाएं कि वह आपकी आंखों के स्तर पर हो और उसकी दिशा हमेशा घर के भीतर की ओर होनी चाहिए, साथ ही साथ ही, यह ध्यान रखें कि तस्वीर के आसपास कोई भी चीज अव्यवस्थित या अस्वच्छ न हो, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा घर में बनी रहे, इसके अलावा, तस्वीर को अपने घर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास लगाना भी शुभ होता है, जिससे हर आने-जाने वाला व्यक्ति लक्ष्मी की शुभकामनाओं से वंचित न हो सके, इस दिशा में रखी तस्वीर से घर में धन, सुख, और समृद्धि में भारी लाभकारी होती है.

Also read : Hariyali Teej Decoration : हरियाली तीज पर अपने झूले को सजाएं ये इंटरेस्टिंग अंदाज में, लगेगा सुंदर, आप भी ट्राई करें

Also read : Monsoon Care Tips : मानसून में फ्रिज के ठण्डे पानी से करें परहेज,शरीर हो सकता है खतरा, आप भी जानें

Also read : Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स