Bridal Mehndi Design Tips: मेहंदी डिजाइन चुनते समय दुल्हनें करती हैं ये आम गलतियां
शादी से पहले मेहंदी डिजाइन चुनते समय दुल्हनें अक्सर कुछ आम गलतियां कर देती हैं. जानिए परफेक्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन चुनने के आसान और जरूरी टिप्स.
Bridal Mehndi Design Tips: शादी के हर रस्म में मेहंदी का खास महत्व होता है. दुल्हन के हाथों पर सजी मेहंदी सिर्फ एक डिजाइन नहीं, बल्कि उसकी पर्सनैलिटी, स्टाइल और पूरे ब्राइडल लुक को निखारने का जरिया होती है. अक्सर दुल्हनें किसी फोटो या ट्रेंडिंग डिजाइन को देखकर ही मेहंदी चुन लेती हैं, लेकिन यह काफी नहीं है. अगर मेहंदी डिजाइन सोच-समझकर न चुनी जाए तो हाथों की खूबसूरती और पूरा ब्राइडल लुक दोनों प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए मेहंदी डिजाइन चुनने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
Bridal Mehndi Design Mistakes: हाथ, कलाई और उंगलियों की शेप का मेहंदी डिजाइन से क्या है कनेक्शन
1. सिर्फ डिजाइन देखकर चुन लेना
अक्सर दुल्हनें सोशल मीडिया या कैटलॉग देखकर वही डिजाइन कॉपी करवा लेती हैं, बिना यह सोचे कि वह डिजाइन उनके हाथों पर वैसा दिखेगा या नहीं.
2. हाथों के स्किन टोन को इग्नोर करना
हर स्किन टोन पर हर तरह की मेहंदी समान रूप से उभरकर नहीं आती. बहुत बारीक डिजाइन या ज्यादा भरा हुआ पैटर्न स्किन टोन के हिसाब से फीका भी लग सकता है.
3. हाथ, कलाई और उंगलियों के साइज को नज़रअंदाज़ करना
छोटी उंगलियों पर बहुत हैवी डिजाइन हाथों को और छोटा दिखा सकता है, वहीं लंबे हाथों पर खाली-खाली डिजाइन अधूरा लग सकता है.
4. हाइट को इग्नोर करना
कम हाइट वाली दुल्हनों पर बहुत भारी और भरी हुई मेहंदी हाथों को छोटा दिखाती है, जबकि लंबी दुल्हनों पर मिनिमल या खाली डिजाइन बैलेंस नहीं बनाता.
Mehndi Design Tips for Brides: मेहंदी डिजाइन चुनते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
- अपने हाथों की शेप और स्किन टोन के अनुसार डिजाइन चुनें.
- फुल हैंड, हाफ हैंड या मिनिमल – अपने आउटफिट और ज्वेलरी से मैच करें.
- मेहंदी आर्टिस्ट से पहले ट्रायल या सैंपल डिजाइन जरूर दिखवाएं.
- हाइट और बॉडी फ्रेम के अनुसार डिजाइन का घनत्व तय करें.
- ट्रेंड के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी को भी प्राथमिकता दें.
सही मेहंदी डिजाइन न सिर्फ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि आपकी शादी की यादों को भी और खास बना देती है.
