Thecha Paratha Recipe: मसालेदार ट्विस्ट के साथ आसानी से तैयार करें ठेचा पराठा, जानें बनाने का तरीका

Thecha Paratha Recipe: आलू और सत्तू के पराठे से बनाना चाहते हैं कुछ अलग तो इस बार ट्राई करें मसालेदार ठेचा पराठा की आसान रेसिपी.

Thecha Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते या लंच में कुछ गरमा-गरम मसालेदार बनाकर खाना चाहते हैं तो ठेचा पराठा आपके लिए परफेक्ट रेसिपी है. आलू और सत्तू से बना पराठा तो आपने बनाकर ट्राई किया होगा इसलिए आप एक बार ठेचा पराठा घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें. इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत और सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी बस कुछ ही मिनटों में आप इसे आसानी से बनाकर दही या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में ठेचा पराठा बनाने की आसान रेसिपी. 

ठेचा पराठा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ठेचा बनाने के लिए 
  • हरी मिर्च – 8-10 
  • लहसुन की कलियां – 6-7 
  • मूंगफली – 1 बड़ा चम्मच 
  • तेल – जरूरत अनुसार 
  • नमक – स्वादानुसार 
  • नींबू का रस – 1 चम्मच 
  • पराठा बनाने के लिए 
  • गेहूं का आटा – 1 कप 
  • अजवाइन – 1 छोटा चम्मच 
  • नमक – स्वादानुसार 
  • तेल – जरूरत के अनुसार 
  • पानी – जरूरत के अनुसार 

यह भी पढ़ें: Dahi Ka Paratha Recipe: साधारण पराठों से हटकर इस बार ट्राई करें ये दही वाला ट्विस्ट, लाजवाब स्वाद से सब कहेंगे वाह

यह भी पढ़ें: Methi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं कुछ हटकर, तैयार करें ये गरमा-गरम मेथी का पराठा 

ठेचा पराठा बनाने की विधि क्या है?

  • ठेचा बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में थोड़ा तेल गरम करें, फिर इसमें हरी मिर्च, लहसुन और मूंगफली डालकर 3-4 मिनट भूनें. 
  • अब इस मिश्रण को ठंडा हो जाने के बाद एक मिक्सर में हल्का दरदरा पीसें. इसे एक कटोरी में निकालकर नमक और नींबू रस मिलाएं. अब बनकर तैयार है ठेचा. 
  • अब आप एक बर्तन में गेहूं के आटे में नमक और अजवाइन मिलाएं. फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें. इसे ढककर 10 मिनट के रख दें. 
  • इसके बाद आप आटे की छोटी लोई बनाकर बेल लें. अब इसमें आप 1 चम्मच तैयार हुआ ठेचा फैलाएं और पराठे की तरह फोल्ड करके हल्का बेलें. 
  • अब गैस में तवा गरम करें, इसके बाद आप पराठे को डालें फिर इसे पलटकर तेल लगाएं और अच्छे से सेंक कर निकाल लें. 
  • तैयार हुए ठेचा पराठा को गरमा-गरम दही या चटनी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Carrot Paratha Recipe For Breakfast: सुबह के नाश्ते को बनाएं स्पेशल, घर पर तैयार करें हेल्दी और स्वादिष्ट गाजर का पराठा

यह भी पढ़ें: Light Aloo Paratha For Kids Without Spices: बच्चे नहीं करेंगे खाने से मना, इस तरह रेडी करें बिना मसालों का आलू पराठा 

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >