Teej Makeup Tips: तीज पर आजमाएं ये 3 मेकअप स्टेप्स और पाएं ग्लोइंग लुक

Teej Makeup Tips: तीज के खास मौके पर पाएं दमकता लुक. फॉलो करें ये आसान मेकअप टिप्स जो आपकी त्वचा को निखारकर देंगे परफेक्ट फेस्टिव ग्लो.

By Pratishtha Pawar | August 24, 2025 9:41 AM

Teej Makeup Tips: त्यौहार का मौसम आते ही महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए खास तैयारियां करती हैं. हरतालिका तीज जैसे पावन अवसर पर खूबसूरत दिखना हर महिला की ख्वाहिश होती है. अगर आप भी इस तीज पर दमकता हुआ चेहरा चाहती हैं तो आपको मेकअप के सही स्टेप्स अपनाने होंगे. सही फाउंडेशन का चुनाव, ब्लशर का उपयोग और आंखों को आकर्षक लुक देना ही आपके पूरे मेकअप को परफेक्ट बना सकता है.

इस तीज पर दमकती त्वचा और खूबसूरत लुक के लिए जरूरी मेकअप टिप्स.

Teej Makeup Tips: तीज पर दिखें सोने से निखरीं-निखरीं

1. सबसे पहले त्वचा की सफाई और सही बेस तैयार करना जरूरी है

Skincare tips

मेकअप की शुरुआत हमेशा क्लीन स्किन से होती है. सबसे पहले चेहरे को अच्छे फेस वॉश से साफ करें और त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं.

यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो मॉइश्चराइजर की जगह अस्ट्रिंजेंट (Astringent) का इस्तेमाल करें. इसके बाद दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं.
फाउंडेशन चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें. अगर आपकी त्वचा साफ और गोरी है तो गुलाबी टोन वाले फाउंडेशन चुनें.

पीले अंडरटोन वाली स्किन के लिए बिस्किट या न्यूड शेड बेहतर हैं, वहीं सांवली त्वचा पर ब्रॉन्ज और बेज शेड (Bronze and beige Shade) अच्छे लगते हैं.

फाउंडेशन को स्पंज से अच्छे से ब्लेंड करना जरूरी है, ताकि चेहरा नेचुरल और ग्लोइंग दिखे.

Also Read: 7 Latest Bun Hairstyle for Saree Look: 7 लेटेस्ट बन हेयरस्टाइल जो आपके साड़ी लुक को देंगे परफेक्ट टच

2. Makeup Tips and Tricks: गालों को हाइलाइट करें और सही ब्लशर का इस्तेमाल करें

Makeup tips and tricks

चेहरे को ब्राइट और ग्लोइंग दिखाने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करना जरूरी है. गालों पर हल्के रंग का ब्लशर लगाएं और उसे ऊपर की ओर हल्के हाथों से ब्लेंड करें. इससे चेहरे पर निखार और डिफिनेशन दोनों मिलते हैं.

आप चाहें तो हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके चेहरे को आकर्षक चमक देगा.
याद रखें, रात के समय ब्लशर और लिपस्टिक का रंग मैच होना जरूरी नहीं है.

अगर आपने हल्की या न्यूड लिपस्टिक लगाई है तो पिंक या रोज ब्लशर चुनें, और अगर लिपस्टिक गहरी है तो हल्का ब्लशर बेस्ट रहेगा.

Also Read: Toe Rings Designs: ऑफिस वर्किंग वुमन देखें यूनिक बिछिया के डिजाइन्स

3. Eye Makeup Tips: आंखों और होंठों को दें आकर्षक और फेस्टिव टच

Eye makeup tips

तीज के मौके पर आंखों का मेकअप सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. आंखों की ऊपरी पलकों पर हल्के भूरे रंग का शिमर शैडो (Shimmer shadows) लगाएं. इस मौसम में Waterproof Mascara का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा, ताकि पसीने या नमी से मेकअप खराब न हो. अगर आपको काजल पसंद है तो इसे ऊपर और नीचे की लिड पर लगाएं.

लिपस्टिक के लिए फेस्टिव शेड चुनें. अगर आपको नैचुरल लुक चाहिए तो न्यूड या पिंक शेड्स लगाएं, वहीं ब्राइट लुक के लिए रेड या मैरून शेड्स परफेक्ट रहेंगे.

त्यौहार पर मेकअप सिर्फ चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और उत्साह को बढ़ाने का जरिया भी है. तीज जैसे मौकों पर इन Easy Makeup Tips को अपनाकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. बस ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपके ड्रेस और मौके के अनुसार हो, तभी आपका लुक परफेक्ट लगेगा.

Also Read: Smokey Eye Makeup Tips: स्मोकी आई मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, पाएं परफेक्ट लुक

Also Read: Makeup Tips: जानिए मेकअप से जुड़ी सच्चाई जिन्हें लेकर आपको भी हो सकती है गलतफहमी