Teej Lehenga Design 2025: इस तीज दिखना है खूबसूरत तो ट्राय करें ये लहंगा डिजाइन
Teej Lehenga Design 2025: लेटेस्ट और यूनिक लहंगा डिज़ाइनों के साथ इस तीज सबसे अलग और खूबसूरत दिखें. हर नजरें आप पर ही टिक जाएगी.
Teej Lehenga Design 2025: तीज का त्योहार सिर्फ रिवाज और परंपरा का प्रतीक नहीं बल्कि महिलाओं के फैशन और स्टाइल का भी खास मौका है. अगर आप इस तीज सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो लहंगा के ये लेटेस्ट डिजाइन को जरुर ट्राय करें.
केप स्टाइल लहंगा : ब्लाउज के ऊपर एक मैचिंग केप वाला लहंगा आपको भीड़ में सबसे अलग खड़ा करेगा. यह एक मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देता है.
मिनिमल वर्क : भारी काम की जगह अब गोटा-पट्टी, मिरर वर्क (शीशे का काम) और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी (फूलों की कढ़ाई) को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ये डिजाइन लहंगे को क्लासी और एलिगेंट लुक देते हैं.
हल्का फैब्रिक : मानसून का मौसम होने के कारण जॉर्जेट, शिफॉन और ऑर्गेंजा सिल्क जैसे हल्के फैब्रिक काफी पसंद किए जा रहे हैं. ये पहनने में आरामदायक और स्टाइलिश भी लगते हैं.
फ्लोरल प्रिंटेड लेहेंगा: फूलों के प्रिंट्स हमेशा से ही तीज के लिए पसंद किए जाते हैं. हल्के पेस्टल या ब्राइट कलर के फ्लोरल लेहेंगा आपके लुक को फ्रेश और एलिगेंट बनाएंगे.
मिरर वर्क लहंगा: छोटे-मोटे मिरर वर्क से सजाए गए लहंगा इस तीज में बहुत ट्रेंड कर रहे हैं. यह डिजाइन पार्टी और पारंपरिक दोनों मौके के लिए परफेक्ट है.
Also Read : Easy Mehndi Designs For Teej: लगाएं ये 10 आसान और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स,हर कोई पूछेगा राज
Also Read :Minimalist Mehndi Designs For Teej 2025: सिर्फ 5 मिनट में लगाएं ये सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Hariyali Teej Mehndi Design: इस हरियाली तीज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
