Tandoori Corn Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन तंदूरी कॉर्न रेसिपी

ब्रेकफास्ट में बनाएं तंदूरी कॉर्न रेसिपी, स्वाद और हेल्थ दोनों से भरपूर यह डिश बच्चों और बड़ों को बेहद पसंद आएगी।

By Pratishtha Pawar | September 18, 2025 8:28 AM

Tandoori Corn Recipe: सुबह का नाश्ता दिनभर की एनर्जी और मूड को तय करता है.  अगर आप रोज-रोज एक जैसी ब्रेकफास्ट डिश खाकर बोर हो चुके हैं, तो क्यों न इस बार कुछ नया और हेल्दी ट्राई करें? तंदूरी कॉर्न रेसिपी न केवल झटपट तैयार हो जाती है बल्कि इसके स्वाद का कोई जवाब नहीं. इसमें कॉर्न का मीठा स्वाद और तंदूरी मसालों का तड़का इसे ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट बना देता है.  बच्चे हों या बड़े, सबको यह डिश बहुत पसंद आएगी.

Tandoori Corn Recipe for Breakfast: तंदूरी कॉर्न बनाने की सामग्री

Tandoori corn recipe: ब्रेकफास्ट के लिए हेल्दी ऑप्शन तंदूरी कॉर्न रेसिपी
  • 1 कप उबला हुआ स्वीट कॉर्न
  • 2 चम्मच दही
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1 चम्मच तंदूरी मसाला
  • ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 चम्मच तेल या बटर
  • हरी धनिया सजावट के लिए

Tandoori Corn Recipe for Breakfast: नाश्ते में बनाएं तंदूरी कॉर्न ये रही आसान रेसपी

  1. सबसे पहले एक बाउल में दही, बेसन, अदरक-लहसुन पेस्ट, तंदूरी मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिला लें.
  2. इसमें नींबू का रस डालें और उबले हुए स्वीट कॉर्न डालकर अच्छे से मिक्स करें ताकि मसाला हर कॉर्न पर अच्छे से लग जाए.
  3. अब एक पैन में थोड़ा सा तेल या बटर गर्म करें और इस मसाले वाले कॉर्न को डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक भूनें.
  4. जब कॉर्न पर हल्का सा क्रिस्पी टेक्सचर आ जाए और तंदूरी खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें.
  5. हरी धनिया से सजाकर गर्मागर्म सर्व करें.

तंदूरी कॉर्न रेसिपी ब्रेकफास्ट में एक आसान, हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प है जिसे आप झटपट घर पर बना सकते हैं.

Also Read: Sabudana Paneer Rolls: व्रत में बनाएं हेल्दी और टेस्टी डिश साबूदाना पनीर रोल्स

Also Read: Lauki Chilla Recipe for Breakfast: हेल्दी नाश्ते के लिए बनाएं स्वादिष्ट लौकी का चीला

Also Read: Laccha Aloo Cutlet Recipe: नाश्ते में ट्राइ करें क्रिस्पी लच्छेदार आलू कटलेट रेसपी