Rasgulla Chaat Recipe: स्वाद में मजेदार है खट्टा-मीठा रसगुल्ला चाट, बहुत आसान है रेसिपी
Rasgulla Chaat Recipe: चाट तो आपने बहुत खाए होंगे लेकिन क्या कभी रसगुल्ला चाट का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें. आज आपको इसकी बहुत सिंपल रेसिपी बताते हैं.
Rasgulla Chaat Recipe: चाट का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता होगा. अगर आप स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं तो आपने कई तरह के चाट भी खाए होंगे. जैसे कभी आलू चाट तो कभी पापड़ी चाट. लेकिन क्या कभी आपने रसगुल्ला चाट का स्वाद चखा है? इस चाट का स्वाद बिल्कुल अलग है. रसगुल्ला चाट का खट्टा-मीठा स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. आज हम आपको इस मजेदार रसगुल्ला चाट बनाने की रेसिपी बताते हैं. तो बिना देर किए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.
रसगुल्ला चाट बनाने की सामग्री
- रसगुल्ला – 6
- उबले आलू – 1/2 कप
- प्याज कटा – 1/2 टेबल स्पून
- जीरा पाउडर – 1/4 टी स्पून
- काली मिर्च – 1 चुटकी
- सेव पुरी – 1/2 कप
- दही – 2 टेबल स्पून
- अनार दाने – 2 टेबल स्पून
- पुदीना-धनिया चटनी – 2 टेबल स्पन
- इमली पेस्ट – 1 टेबल स्पून
- नमक – स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें: Paneer Kathi Rolls Recipe: रोजाना एक ही स्नैक्स खाकर भर चुका है दिल, तो आज ही ट्राई करें पनीर काठी रोल
रसगुल्ला चाट बनाने का तरीका
- रसगुल्ला चाट बनाने के लिए पहले आप रसगुल्लों को एक-एक करके चाशनी से बाहर निकालें.
- इसे आप एक अलग प्लेट में रख दें.
- फिर आप उबले हुए आलू लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें.
- अब आप रसगुल्लों के ऊपर आलू का यह मिश्रण डाल दें.
- फिर आप इसमें इमली का पेस्ट, पुदीना-धनिये की चटनी और दही डाल दें.
- अब ऊपर से काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला और बाकी मसाले भी डाल दें.
- आपका रसगुल्ला चाट बनकर तैयार हो चुका है.
- इसके ऊपर से आप हरा धनिया पत्ती, सेव पुरी और अनार के दाने डालकर गार्निश करके सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: Masala Khakhra Recipe: स्नैक्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है मसाला खाखरा, बहुत सिंपल है बनाने की रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Nimki Recipe: इस कुरकुरी निमकी से बढ़ जाएगा आपकी चाय का स्वाद, देर किए बिना नोट करें आसान रेसिपी
