Sunday Brunch Ideas: घर बैठे लीजिए कैफे स्टाइल संडे ब्रंच का आनंद, बस अपनाएं ये 3 आसान आइडियाज

Sunday Brunch Ideas: संडे ब्रन्च आपके कुकिंग स्टाइल और क्रिएटिविटी दिखाने का बेहतरीन मौका भी देता है. चाहे आप कुछ हेल्दी बनाना चाहें या फटाफट कैफे-स्टाइल डिश परोसना चाहें, तो थोड़ी प्लानिंग के साथ आप अपने दोस्तों को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं.

By Prerna | November 30, 2025 8:19 AM

Sunday Brunch Ideas: संडे का दिन दोस्तों के साथ आराम, मस्ती और स्वादिष्ट खाने का होता है. ऐसे में एक शानदार ब्रंच पूरे दिन को खास बना देता है. ब्रंच न केवल सुबह और दोपहर के खाने का परफेक्ट मिश्रण होता है, बल्कि यह आपके कुकिंग स्टाइल और क्रिएटिविटी दिखाने का बेहतरीन मौका भी देता है. चाहे आप कुछ हेल्दी बनाना चाहें या फटाफट कैफे-स्टाइल डिश परोसना चाहें, तो थोड़ी प्लानिंग के साथ आप अपने दोस्तों को आसानी से इंप्रेस कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे आइडिया जो कि संडे ब्रन्च को और भी ज्यादा खास बना देगा. 

इंडियन फ्यूजन ब्रन्च प्लेटर 

आप दोस्तों के लिए घर में मसाला चीज ऑमलेट, अवोकाडो + हरी चटनी टोस्ट, मिनी आलू परांठा रोल, दही पापड़ी बाइट्स, मसाला चाय या कोल्ड कॉफी बन सकते है.  ये सभी चीजें  पुराने स्वादों में नया ट्विस्ट लाएगी जो हर किसी को पसंद आएगा.

Indian fusion plate

पैनकेक ब्रन्च बार 

संडे ब्रन्च में आप फ्लफी पैनकेक, हनी, मेपल सिरप, चॉकलेट, फ्रेश बेरीज़ व कटे फल, व्हिप्ड क्रीम इस तरह से सजा कर आप इस प्लेटर को सेल्फ-सर्विंग स्टाइल में रख सकते है. ये दिखने में स्टाइलिश और खाने में मजेदार लगता है. 

Pancake

पास्ता + गार्लिक ब्रेड कॉम्बो ब्रंच

ब्रन्च में लोगों को कुछ हल्का ही खाने का मन करता है तो ऐसे में क्रीमी व्हाइट सॉस पास्ता / पिंक सॉस पास्ता,  चीज़ी पुल-अपार्ट गार्लिक ब्रेड और साइड में क्रंची सलाद के साथ सर्व कर सकते हैं. ये जल्दी बन भी जाता है और दिखता भी कैफे -स्टाइल है.

Pasta

यह भी पढ़ें: Basundi Recipe: ससुराल वालों को करना है खुश, तो पहली रसोई में ट्राई करें स्वादिष्ट बासुंदी 

यह भी पढ़ें: Til Mungfali Gur ki Chikki: सर्दियों में जरूर ट्राई करें गुड़ तिल मूंगफली चिकी, ये है मिनटों में बनने वाली हेल्दी स्नैक