White Shirt Styling Tips: सिंपल व्हाइट शर्ट को बनाएं फैशन स्टेटमेंट, इन तरीकों से करें स्टाइल
White Shirt Styling Tips: अगर आप व्हाइट शर्ट को अच्छे से स्टाइल करते हैं तो आप एक अच्छा लुक आसानी से पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ स्टाइलिंग टिप्स.
White Shirt Styling Tips: फैशन की दुनिया में कुछ आउटफिट्स ऐसे होते हैं जो कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते, उन्हीं में से एक है व्हाइट शर्ट. आपको चाहे ऑफिस जाना हो, पार्टी अटेंड करनी हो या फिर कैज़ुअल डे आउटिंग पर जाना हो व्हाइट शर्ट हर मौके पर फिट बैठती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिंपल होने के बावजूद बेहद स्टाइलिश लगती है. अगर आप इसे अच्छे से स्टाइल करते हैं तो आप एक अच्छा लुक आसानी से पा सकते हैं. बस आपको पता होना चाहिए कि इसे किस तरह से स्टाइल करना है. सही कॉम्बिनेशन और स्मार्ट एक्सेसरीज के साथ व्हाइट शर्ट आपके लुक को मिनटों में फॉर्मल से फैशनेबल और सिंपल से ग्लैमरस बना सकती है. तो आइए जानते हैं व्हाइट शर्ट को स्टाइल करने के टिप्स.
जींस के साथ क्लासिक लुक
आप व्हाइट शर्ट को ब्लू या ब्लैक जींस के साथ पहने. व्हाइट शर्ट का ये लुक कभी फेल नहीं होता है. यह आपको सिंपल और क्लासी लुक देती है. आप इस लुक को कॉलेज पहन कर जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Crop Top Styling Tips: कॉन्फिडेंस और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, ट्राई करें ये क्रॉप टॉप स्टाइलिंग आइडियाज
स्कर्ट के साथ करें पेयर
आप अगर एलिगेंट लुक पाना चाहते हैं तो व्हाइट शर्ट के साथ आप पेंसिल स्कर्ट या प्लीटेड स्कर्ट के कॉम्बिनेशन को ट्राई करें. ये लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है. आप इसके साथ ट्रेंडी ज्वेलेरी को भी साथ पहनें और अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाएं.
नॉट का करें इस्तेमाल
आप व्हाइट शर्ट में नॉट का करें इस्तेमाल. आप शर्ट में गांठ को बांधें. फ्रंट नॉट करके शर्ट को जींस, स्कर्ट या शॉर्ट्स के साथ पहनें और पाएं ट्रेंडी व यंग लुक. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देगा.
ट्राउजर के साथ
आप व्हाइट शर्ट को ट्राउजर के साथ पेयर करें. ये आपको एक खूबसूरत लुक देगा और इसको आप ऑफिस पहन कर जा सकते हैं. वाइड-लेग पैंट्स के साथ यह आपको कम्फर्ट और स्टाइल दोनों देती है.
यह भी पढ़ें-Bangle Design: फेस्टिव लुक को बनाएं खास, खूबसूरत चूड़ियों के साथ करें हर त्योहार में शाइन
