Silver Heavy Payal Designs: पुरानी पायल को कहें अलविदा,अब ट्रेंड में हैं ये 5 यूनिक सिल्वर हेवी पायल डिजाइन

Silver Heavy Payal Designs : देखें 5 सबसे यूनिक राजस्थानी और घुघरू वाली सिल्वर हेवी पायल डिजाइन का लेटेस्ट कलेक्शन जो आपके पैरों को देंगे शाही लुक.

By Shinki Singh | November 14, 2025 6:51 PM

Silver Heavy Payal Designs: पुरानी और साधारण पायल को भूल जाइए.अब सिल्वर हेवी पायल डिजाइन ने ज्वेलरी की दुनिया में नया ट्रेंड सेट कर दिया है. चाहे शादी-शुदा लुक हो या किसी खास अवसर के लिए एथनिक स्टाइल ये हेवी और यूनिक पायल डिजाइन्स हर स्टाइलिश लुक को परफेक्ट टच देते हैं.

Silver heavy payal designs

हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे हटके और लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें देखकर आप तुरंत खरीदना चाहेंगी. अगर आप जानना चाहते हैं कि आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में कौन से सिल्वर हेवी पायल डिजाइन हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है.

Silver-heavy-payal-designs-

राजस्थानी कड़ला पायल (Rajasthani Kadla Payal): क्लासिक डिजाइन अब हल्के घुंघरू और बारीक नक्काशी के साथ फ्यूजन लुक में ट्रेंड कर रही है. मोटे कंगन जैसे बेस और स्क्रू लॉक इसे पहनने में आसान बनाते हैं. शादी-ब्याह और पारंपरिक उत्सव के लिए परफेक्ट है.

Rajasthani kadla payal

एंटीक घुँघरू वाली पायल (Antique Ghungroo Payal) : भारी लेकिन संतुलित वजन वाली पायल जिसमें 2-3 लेयर घुंघरू होते हैं.ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर लुक इसे एंटीक टच देता है. मधुर और गूंजती आवाज के लिए म्यूजिकल पायल के नाम से जानी जाती है.

Antique ghungroo payal

चेन और लेयर्ड पायल (Chain & Layered Payal): चेन और लेयर्ड पायल पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है., वेस्टर्न या लहंगे के साथ यह काफी स्टाइलिश लगती है.

Chain & layered payal

Also Read : Latest Silver Payal Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन

Also Read : Latest Payal Design: घर गूंज उठेगा छम-छम से,जब बीवी पहनेंगी ये लेटेस्ट पायल डिजाइन

Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत