Shami Tree Ke Fayde: घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, शनि देव के कुप्रभाव से पाएं मुक्ति

Shami Plant Benefits: शमी का पौधा घर में लगाने से घर में बरकत होती है और पैसे की कमी दूर होती है.आइए जानें घर में शमी का पौधा लगाना क्यों लाभदायक माना जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 8:43 AM

Shami Plant Benefits: तुलसी के अलावा एक और पौधा है जिसे हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. ये है शमी का पौधा, जी हां शास्त्रों के मुताबिक शमी के पौधे का विशेष महत्व है और इसे घर में लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. ​कहा जाता है कि शमी का पौधा (Shami Plant) घर में लगाने से घर में बरकत होती है और पैसे (Money) की कमी दूर होती है.आइए जानें घर में शमी का पौधा लगाना क्यों लाभदायक माना जाता है और इसे लगाने के लिए वास्तु का ध्यान रखना क्यों जरूरी है.

शमी के पौधे को घर में लगाने के फायदे

  • मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से बरकत आती है और घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती.

  • शमी के पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, साथ ही घर की सारी बाधाएं भी दूर होती हैं.

  • मान्यताओं अनुसार शमी के पौधे को घर में लगाकर इसकी रोजाना पूजा करने से विवाह संबंधी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं.

  • साथ ही शमी का पौधा शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या के दुष्प्रभावों से भी बचा जा सकता है.

  • यदि घर के किसी सदस्य पर साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है.

  • शमी का पौधा घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दुख दूर होते हैं.

शमी का पौधा लगाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान

  • शमी का पौधा शनिवार के दिन घर में लगाना शुभ होता है.

  • दशहरे वाले दिन शमी के पौधे को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है.

  • शमी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता हैं इसलिए इसे लगाते समय साफ मिट्टी की प्रयोग किया जाता है

  • अगर आप भी घर में पौधे लगाने के शौकीन हैं तो शमी का पौधा घर की सही दिशा में जरूर लगाएं. ऐसा करना घर की सुख समृद्धि के साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाता है.

  • छत पर शमी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखें और अगर पौधे को धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.

  • शाम के समय घर के मंदिर में दीपक जलाने के बाद शमी पौधे की भी पूजा करें. एक दीपक इस पौधे के सामने भी जलाएं. मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version