Sabudana Goli Vada Recipe: नाश्ते में बनाएं कुरकुरें साबूदाना गोली वड़ा
Sabudana Goli Vada Recipe: क्या आप व्रत के लिए कुछ कुरकुरा और स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं? जानिए कैसे बनाएं साबूदाना गोली वड़ा आसान रेसिपी से.
Sabudana Goli Bada Recipe: व्रत के दौरान अक्सर लोगों को यह सोचने में परेशानी होती है कि आखिर कौन सा स्नैक बनाया जाए जो पेट भी भरे और स्वादिष्ट भी लगे. साबूदाना से बनी रेसिपी व्रत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. आलू और साबूदाने से बने साबूदाना गोली वड़ा (Sabudana Goli Vada Recipe) कुरकुरे और बेहद स्वादिष्ट होते हैं.
इन वड़ों का गोल आकार इन्हें बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास बना देता है. इसे दही, हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ परोसा जा सकता है.
Sabudana Goli Vada Recipe: कुरकुरें साबूदाना गोली वड़ा बनाने की रेसिपी
साबूदाना गोली वड़ा बनाने की सामग्री
- साबूदाना – 1 कप (6-7 घंटे भिगोया हुआ)
- आलू – 2 मध्यम आकार के (उबले और मैश किए हुए)
- हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
- अदरक – 1 छोटा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
- हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- मूंगफली – ¼ कप (भुनी और मोटी पिसी हुई)
- सेंधा नमक – स्वादानुसार
- जीरा – ½ चम्मच
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- तेल – तलने के लिए
Sabudana Goli Vada Recipe: कुरकुरें साबूदाना गोली वड़ा बनाने की विधि
सबसे पहले साबूदाना धोकर 6-7 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगो दें. जब साबूदाना फूल जाए तो इसे छलनी में डालकर अतिरिक्त पानी निकाल दें. मिक्सचर तैयार करें – एक बड़े बाउल में भिगोया हुआ साबूदाना, मैश किए आलू, भुनी मूंगफली का पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, हरा धनिया, जीरा और सेंधा नमक डालकर अच्छे से मिला लें. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा नींबू का रस भी डालें. इस मिक्स्चर की छोटी-छोटी गोलियां बना लें.
ध्यान रखें कि सभी गोले एक साइज के हों ताकि तलते समय अच्छे से सिकें. कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी आंच पर इन गोलियों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें. तलते समय उन्हें बार-बार चलाने की जरूरत नहीं होती, वरना टूट सकते हैं. तैयार साबूदाना गोली वड़े को हरी धनिया-पुदीना चटनी या मीठी इमली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें.
Also Read: Cucumber Sabudana Cutlet: घर पर आसानी से बनाएं तीज स्पेशल ककड़ी साबूदाना कटलेट
कुरकुरें साबूदाना गोली वड़ा बनाने के लिए खास टिप्स
- साबूदाना ज्यादा गीला न हो, वरना वड़े तलते समय टूट सकते हैं.
- मूंगफली को और साबूदाना को हल्का पीसकर तलनें से पहले गोलियों को कोटिंग कर लें, इसका इस्तेमाल वड़े को और भी कुरकुरा बनाता है.
- आप चाहें तो इसमें काली मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं.
साबूदाना गोली वड़ा व्रत और उपवास के दिनों के लिए एक परफेक्ट स्नैक है. इसका कुरकुरापन और स्वाद हर किसी को पसंद आता है. यह न सिर्फ पेट भरता है बल्कि खाने में हल्का और पौष्टिक भी है. चाहे त्योहार हो या व्रत, इन कुरकुरे वड़ों को बनाकर परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है.
Also Read: Potato-Tomato Curry Recipe: व्रत वाली आलू-टमाटर की सब्जी सेंधा नमक के साथ
Also Read: Sama Upma Recipe: हेल्दी डाइट के लिए बेस्ट ग्लूटेन फ्री डिश समा उपमा – व्रत में भी खा सकते है इसे
