Roasted Amla Chutney Recipe: भुने आंवले से बनाएं स्वादिष्ट चटनी, इम्यूनिटी बढ़ाने का स्वादिष्ट तरीका

Roasted Amla Chutney Recipe: सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ट्राइ करें भुने आंवला की चटनी. खट्टे-मीठे स्वाद और हेल्थ बेनिफिट्स से भरपूर ये रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी.

By Pratishtha Pawar | November 10, 2025 10:29 AM

Roasted Amla Chutney Recipe: वैसे तो आंवले की चटनी कई तरह से बनाई जाती है कई लोग इसे कच्चे आवले से तैयार करते है तो कुछ उबालकर चटनी बनाते है और हर एक चटनी का स्वाद अलग लेकिन लाजवाब होता है – इसके अलावा आप एक और तरह से आप आंवले की चटपटी चटनी बना सकते है – आवले को भूनकर.

सर्दियों में रखें इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग – खाएं भुने आंवले की ये हेल्दी चटनी

आंवला जो कि विटामिन C से भरपूर होता है और सर्दियों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है. इस बार ट्राइ करें भुने हुएं आंवला की चटनी रेसिपी. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

Roasted Amla Chutney Recipe: भुने हुएं आंवले की चटनी कैसे बनाएं? पढ़ें पुरी रेसिपी

भुना आंवला चटनी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

How to make roasted amla chutney for immunity at home
  • आंवला – 6 से 8 (मध्यम आकार के)
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • लहसुन – 3 से 4 कलियाँ
  • धनिया पत्ते – एक मुट्ठी
  • नमक – स्वादानुसार
  • भुना जीरा पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • तेल – 1 छोटा चम्मच

Roasted Amla Chutney Recipe: भुने हुएं आंवले की चटनी बनाने की आसान रेसिपी

Roasted amla chutney recipe

सबसे पहले आंवलों को अच्छे से धोकर सुखा लें. अब इन्हें हल्का सा तेल लगाकर तवे या कढ़ाही पर भूनें – अगर आपके पास मिट्टी से बने चूल्हे की गरम राख हो तो बेस्ट रहेगा. जब तक कि ये हल्के सुनहरे न हो जाएं. ठंडा होने पर इनके बीज निकाल दें. मिक्सर जार में भुना आंवला, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और धनिया पत्ते डालें. थोड़ा सा पानी डालकर दरदरी चटनी पीस लें. अब इसमें नमक, भुना जीरा पाउडर और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें.

यह भुना आंवला चटनी पराठों, दाल-चावल या स्नैक्स के साथ सर्व करें. इसका खट्टा-मीठा और हल्का स्मोकी स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. यह चटनी इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और स्किन के लिए फायदेमंद होती है. सर्दियों में इसे डाइट में जरूर शामिल करें.

Also Read: Amla Barfi Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट और सेहतमंद मिठाई – आंवले की बरफी

आंवले की चटनी कितनी तरह से बना सकते हैं?

आंवले की चटनी तीन तरीकों से बनाई जा सकती है –
भूनकर: इसमें आंवले को हल्का भूनकर स्मोकी फ्लेवर दिया जाता है.
कच्चे आंवले से: बिना पकाए आंवले को पीसकर ताजगी भरा स्वाद मिलता है.
उबालकर: आंवले को उबालकर चटनी बनाने से इसका खट्टापन कम हो जाता है.

भुने हुए आंवले को खाने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं?

भुना आंवला शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है –
इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है.
पाचन तंत्र को सुधारता है.
बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.
सर्दी-जुकाम से बचाव करता है.
शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद करता है.

Also Read: Amla Vadi – Salted Amla Candy Recipe: रोजाना खाएं आमला वड़ी और पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त -जानें स्वादिष्ट आंवला वड़ी की रेसिपी

Also Read: Amla Launji Recipe: जानें कैसे बनाएं खट्टी-मीठी आंवला लौंजी – सफर में ले जानें के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन

Also Read: Amla Pickle Recipe without Boiling: बिना उबाले आंवले का अचार कैसे बनाएं पंजाबी स्टाइल में? पढ़ें ये रेसिपी