profilePicture

Relationship Tips: आपके लिए क्यों जरूरी है एक्स के दिए हुए गिफ्ट्स को खुद से दूर करना?

Relationship Tips: क्या आपको पता है जब ब्रेकअप होता है तो ऐसे में हमारे लिए एक्स के दिए हुए गिफ्ट्स को खुद से दूर करना कितना जरूरी हो जाता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा.

By Saurabh Poddar | October 11, 2024 2:00 PM
an image

Relationship Tips: जब हम रिलेशनशिप में होते हैं तो इस समय हमें अपने पार्टनर से कई तरह के तोहफे मिलते हैं. ये जो तोहफे होते हैं वे कई ओकेजंस में मिलते हैं और इनसे हमारी जो यादें होती हैं काफी गहराई से जुड़ी हुई होती है. हम जब भी इन गिफ्ट्स को देखते हैं तो हमारा पूरा ध्यान उस दिन और उस वक्त पर चला जाता है जब हमारे पार्टनर से हमें यह दिया हुआ होता है. गिफ्ट्स लेना या फिर देना बुरा नहीं है. समस्या तब आती है जब हमारा ब्रेकअप होता है. जब हमारा ब्रेकअप होता है और हम इन गिफ्ट्स को देखते हैं तो इससे हमारी तकलीफें और भी ज्यादा बढ़ जाती है. यह एक काफी कठिन समय साबित होता है हमारे लिए. ब्रेकअप होने के बाद न हम ठीक से खा पाते हैं और न सो पाते हैं. किसी भी काम को करने में मन भी नहीं लगता है. ऐसे में एक्स की दी हुई गिफ्ट्स को जब हम देखते हैं तो इससे हमारे लिए मूवऑन करना और भी ज्यादा कठिन हो जाता है. ऐसे में आपको तकलीफ न हो इसलिए आपको ब्रेकअप होते ही इन गिफ्ट्स को खुद से दूर कर देना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इन गिफ्ट्स को खुद से दूर करके आपको कौन से फायदे होते हैं.

मूवऑन करने में होगी आसानी

जब आपका ब्रेकउप होता है तो ऐसे में आपको मूवऑन करने के लिए ढेर सारा समय और पर्सनल स्पेस की जरुरत होती है. लेकिन, ब्रेकअप के दौरान जब आप अपनी एक्स की दी हुई गिफ्ट्स को देखते हैं तो यह आपको समय में पीछे ले जाकर उस इमोशन से जोड़ देती है जो उस तोहफे को लेते समय आपके अंदर जागी थी. ये गिफ्ट्स आपको जीवन में आगे बढ़ने से रोकते हैं जिससे आपको मूवऑन करने में काफी परेशानी होती है.

Also Read: Relationship Tips: भूलकर भी अपने पार्टनर को मैसेज में न भेजें ये चीजें, रिश्ता टूटने का रहता है खतरा

Also Read: Relationship Tips: ब्रेकअप के बाद एक्स को भूलने में हो रही परेशानी? अपनाएं ये तरीके

दर्द से राहत पाने में आसानी

जब आप अपने एक्स की दी हुई गिफ्ट्स को खुद से दूर कर देते हैं तो यह आपके लिए एक थेरेपी की तरह काम कर सकता है. ऐसा करने से आपके अंदर मौजूद गुस्सा या फिर उनके प्रति नफरत की भावना से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इन गिफ्ट्स को खुद से दूर करने से आपका मन शांत हो जाता है और आपको चीजें भूलने में भी आसानी होती है.

नयी शुरुआत करने में मदद

अगर आप नयी शुरुआत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए अपने एक्स की दी हुई गिफ्ट्स से छुटकारा पाना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. गिफ्ट्स से छुटकारा पाकर आप अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. केवल यहीं नहीं गिफ्ट्स से छुटकारा पाकर आप अपने वर्तमान पर भी बेहतर तरीके से फोकस कर पाते हैं.

माफ करने का मौका

जब आप ब्रेकअप के बाद अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए चीजों को भूलकर सामने वाले इंसान को माफ़ करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अपनी एक्स की चीजों को खुद से दूर कर आप मूवऑन कर सकते हैं. गिफ्ट्स को खुद से दूर कर आप अपने अंदर से नफरत और चिड़चिड़ाहट की भावना को भी दूर कर सकते हैं.

Also Read: Relationship Tips: क्या आपका बॉयफ्रेंड आपसे हो गया है बोर? इन संकेतों से लगाएं पता

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version