Relationship Tips: जब पत्नी बात न माने तो क्या करे पति? अपनाएं ये ट्रिक्स और रिश्ते में बढ़ाएं प्यार और अंडरस्टैंडिंग

Relationahip Tips: अगर आपकी पत्नी आपकी बात नहीं मानती है तो ऐसे में आपको इन तरीकों से उससे बात करने की कोशिश करनी चाहिए. जब आप इन बातों का ख्याल रखते हैं तो वह आपकी हर बात मानने लगती है और साथ ही आप दोनों के बीच प्यार भी बढ़ने लगता है.

By Saurabh Poddar | November 12, 2025 3:31 PM

Relationship Tips: अक्सर पतियों की यह शिकायत रहती है कि उनकी पत्नी उनकी बातों को मानती नहीं है. जब पत्नी बात मानना बंद कर देती है तो शुरुआत में पति उसे समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब वह समझती नहीं है तो आगे चलकर यह लड़ाई और झगड़ों का भी कारण बन जाता है. आज की यह आर्टिकल उन सभी पतियों के लिए है जिनकी यह शिकायत रहती है उनकी पत्नी उनकी बातों को मान नहीं रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपनाना शुरू कर देते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी पत्नी आपकी बातों को मानेगी और समझेगी बल्कि आप दोनों के इस रिश्ते में प्यार भी देखते ही देखते बढ़ने लगेगा.

साथ में बिताना शुरू करें समय

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स बताते हैं अगर आपकी पत्नी आपको बातों को नहीं मान रही है तो आपको उसके साथ कुछ समय बिताना चाहिए. इस बात का ख्याल रखें कि जब आप अपनी पत्नी के साथ हों तो उसकी पसंद की चीजें करें जैसे कि मूवी देखें या फिर साथ खाना बनाकर खाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता मजबूत होता है और दूरियां भी कम होती है. जब आप कुछ ही देर अपनी पत्नी के साथ समय बिताते हैं तो वह आपकी बातों को समझने और मानने लगती है.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जा रहे लड़की देखने? ये कुछ सवाल तय करेंगे कैसा होगा आपका आने वाला जीवन

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें ये कड़वी बातें, आप ही की है भलाई

रिश्ते में क्या है प्रॉब्लम इसे समझें

अगर आपकी पत्नी आपकी बातों को नहीं मान रही है तो ऐसे में आपको इस बात का पता लगाना चाहिए कि आखिर वह ऐसा कर क्यों रही है. ऐसा किसी खास कारण से हो रहा है या फिर आपकी पत्नी को बात न मानने की आदत ही है. जब आप प्रॉब्लम को समझ जाएंगे तो आपके लिए इससे छुटकारा पाना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा.

पत्नी की बातों को समझने की कोशिश करें

अगर आपकी पत्नी आपकी किसी भी बात को नहीं मान रही है तो सबसे पहले उसे अपने सामने बैठाकर उसकी बातों को सुनें और समझने की कोशिश करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपको यह समझ में आ जाता है कि क्या आपसे कोई गलती हुई है जिस वजह से ऐसा हो रहा है.

समझौता करना भी एक अच्छा ऑप्शन

कई बार ऐसा भी होता है कि पति-पत्नी को अपने रिश्ते को बचाकर रखने के लिए समझौता भी करना पड़ जाता है. अगर किसी भी कारण से आपकी पत्नी आपकी बातों को नहीं मान रही है तो आपको उसकी बातें माननी शुरू कर देनी चाहिए. ऐसा करना आप दोनों के इस रिश्ते के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: किन लड़को की पत्नियां जीवन में रहती हैं सबसे ज्यादा खुश? जान गए तो बनेंगे बेस्ट हस्बैंड