Rakshabandhan 2022: अगर हैं बहन से दूर तो रक्षाबंधन पर ऑनलाइन मिटाएं दूरियां, ऐसे मनाएं राखी का त्योहार

Rakshabandhan 2022, Raksha Bandhan Gift, Online Rakhi Delivery: रक्षा बंधन का उत्सव नजदीक है. ये त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस अवसर पर जो भाई या बहन एक दूसरे से दूर हैं वो ऑनलाइन माध्यम से राखी और गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 5:48 PM

Raksha Bandhan Gift, Online Rakhi Delivery: राखी (Rakshabandhan 2022) का त्योहार भाई और बहन के प्रेम को दर्शाता है. इस साल ये त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. जो भाई अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, वे ऑनलाइन और कूरियर सर्विस के सहारे गिफ्ट भेज रहे हैं. भाई अपनी (Rakshabandhan 2022 Gift Ideas) बहनों को साड़ी, सूट और मंहगी ज्वेलरी के रूप में तोहफे कूरियर से भेज रहे हैं. इन सबके बीच कूरियर डिलीवरी एजेंट्स का भी काम और जिम्मेदारी बढ़ गई है.

ऑनलाइन बाजार में चॉकलेट, मिठाई और राखियों की रेंज

ऑनलाइन राखी (Rakshabandhan 2022 Gift Ideas) के बाजार में चॉकलेट, मिठाई और राखियों का कॉम्बो पैक खास है. इसमें भैया-भाभी स्पेशल राखी के अलावा किड्स स्पेशल राखियां भी उपलब्ध हैं. किड्स स्पेशल राखियों में टॉम एंड जेरी, छोटा भीम आदि राखियां बच्चों को खासा आकर्षित कर रही हैं. ये कॉम्बो पैक्स ऑनलाइन बाजार में 200 से लेकर 6,000 तक की रेंज में उपलब्ध हैं.

शॉपिंग एप्स का लें सहारा

ऑनलाइन शॉपिंग एप्स के जरिए आप अपने भाई और बहन को खास गिफ्ट भेज सकते हैं भाई-बहन अपने त्योहार को खास बनाने के लिए कई लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. वहीं, रिटेल विक्रेता भी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑनलाइन बाजार का सहारा ले रहे हैं. कई सेलर्स ने राखी के मौके पर ऑनलाइन राखियां खरीद ली हैं और इसे फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिये अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं.

समय से पहुंचेगा गिफ्ट :

ऑनलाइन मार्केट में राखी को लेकर गिफ्ट की भी वैराइटी देखते बन रही है. डिजाइनर ड्रेस, फुटवियर, पर्स लेडीज पर्स, गैजेट्स, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक आइटम, ज्वेलरी और एसेसरीज की हजारों वैराइटी यहां हैं. राखियों के साथ गिफ्ट्स, कार्ड्स और चॉकलेट्स भेजने की सुविधा भी मिल रही है. जहां शहर की बहनें अपने भाइयों के लिए राखी के साथ उनका मनपसंद गिफ्ट भेज रही हैं, वहीं भाई भी दूरदराज रहकर अपनी बहनों कोे उनका मनपसंद उपहार खरीद कर भेज रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version