Radha Inspired Makeup: जन्माष्टमी पर राधा जैसा खूबसूरत लुक पाएं, फॉलो करें ये आसान मेकअप स्टेप्स

Radha Inspired Makeup: अगर आप भी जन्माष्टमी पर राधा जैसा आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यह गाइड आपके लिए है. यहां हम आसान और असरदार मेकअप स्टेप्स के साथ-साथ कुछ ब्यूटी टिप्स भी देंगे, जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही राधा जैसी खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

By Shubhra Laxmi | August 16, 2025 11:30 AM

Radha Inspired Makeup: जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान कृष्ण और राधा जी की लीलाओं को याद करने का सबसे खास अवसर है. इस दिन सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं, बल्कि राधा की तरह खूबसूरत दिखना भी बहुत खास होता है. अगर आप भी जन्माष्टमी पर राधा जैसा आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यह गाइड आपके लिए है. यहां हम आसान और असरदार मेकअप स्टेप्स के साथ-साथ कुछ ब्यूटी टिप्स भी देंगे, जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे ही राधा जैसी खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

Radha Inspired Makeup: Base Makeup Tips

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें.
  • हल्का BB क्रीम या लाइट फाउंडेशन लगाएं.
  • स्किन टोन के अनुसार कंसीलर का इस्तेमाल करें.
  • फिक्सिंग पाउडर से मेकअप सेट करें ताकि लुक लंबे समय तक बना रहे.

Radha Inspired Makeup: Eye Makeup

  • बेस के लिए हल्का गोल्ड या पीच शेड लगाएं.
  • आंखों के क्राउन और outer corner में ब्राउन शेड ब्लेंड करें.
  • आंखों के ऊपर हल्का विंग्ड लाइनर बनाएं.
  • लाइनर से हल्के फूल या डॉट्स बनाएं.
  • आंखों के inner corner और नीचे हल्का ग्लिटर डालें.
  • काजल से आंखों को डिफाइन करें.
  • वॉल्यूम मस्कारा लगाएं ताकि lashes पफी और खूबसूरत दिखें.

Radha Inspired Makeup:चेहरा और ब्लश

गालों पर हल्का गुलाबी या पीच टोन ब्लश लगाएं. यह आपके चेहरे को ताजगी और नैचुरल ग्लो देगा.

Radha Inspired Makeup:लिप्स

  • राधा के लुक के लिए हल्का गुलाबी या रोज लिप कलर चुनें.
  • बहुत गहरे रंग के लिपस्टिक से बचें ताकि लुक नैचुरल और पारंपरिक लगे.

एक्सेसरीज

  • नथनी और कान के झुमके जरूर पहनें.
  • माथे पर सुंदर टीका या बिंदी लगाएं.
  • बालों में फूल या पारंपरिक हेयर ऑरनेमेंट्स का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Janmashtami Home Decoration Ideas: इस जन्माष्टमी अपने घर को बनाएं रंगीन और खास, अपनाएं ये आसान और खूबसूरत डेकोर टिप्स

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: बेटी का नाम चुनें कृष्ण जी से जुड़ा, सुनने में हो मधुर और प्रिय, देखें खास नामों की पूरी लिस्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.