Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर राधारानी की तरह करें श्रृंगार, कपड़ों से लेकर मेकअप के यहां से लें टिप्स

Radha Ashtami: राधा अष्टमी 2025 पर राधारानी की तरह करें श्रृंगार. जानें कपड़ों, आभूषण और मेकअप से जुड़े खास टिप्स.

By Pratishtha Pawar | August 30, 2025 5:34 PM

Radha Ashtami: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन को राधारानी का जन्मोत्सव माना जाता है और भक्त बड़े उत्साह के साथ उपवास, भजन-कीर्तन और श्रृंगार के साथ इसे मनाते हैं. राधारानी का श्रृंगार उनके भक्ति और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. यदि आप भी इस राधा अष्टमी पर राधारानी की तरह श्रृंगार करना चाहती हैं, तो कपड़ों से लेकर आभूषण और मेकअप तक के ये टिप्स आपके लिए बेहद खास साबित होंगे.

Radha Ashtami पर टीवी ऐक्ट्रिस मलिका सिंह की तरह होवे रेडी

1. Mallika Singh as Radha Rani: राधारानी की तरह पारंपरिक लहंगे को चुनें

Mallika singh as radha rani

राधारानी के श्रृंगार में सबसे अहम होता है उनका पारंपरिक परिधान लहंगा चोली. आप इस अवसर पर रंग-बिरंगे लहंगा-चोली या साड़ी पहन सकती हैं.

  • हल्के लाल, गुलाबी, हरे और पीले रंग राधारानी के प्रिय माने जाते हैं. जिसमें लाल कलर तो बेहद शुभ होते है.
  • कपड़े सिल्क, जॉर्जेट या कॉटन में रखें, ताकि वह पारंपरिक और आकर्षक लगें.
  • लहंगे पर गोटा-पत्ती या जरी का काम हो तो और भी खूबसूरत लगेगा.

2. Radha Rani Look: आभूषण से पाएं राधारानी जैसा लुक

राधारानी का श्रृंगार आभूषणों के बिना अधूरा है. आप भी यह गहने पहनकर लुक पूरा कर सकती हैं-

  • हार और मंगलसूत्र – गले में मोती या सोने का हार जरूर पहनें. आप डबल लेयर नेकलेस भी चुन सकती है.
  • कंगन और चूड़ियां – रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां, सोने-चांदी के कंगन पहनें.
  • मांगटीका और माथापट्टी – माथे को सजाने के लिए बिंदी के साथ माथापट्टी अनिवार्य है.
  • नथ और झुमके – राधारानी के श्रृंगार में नथ और झुमके का विशेष महत्व है.
  • पायल और बिछुए – पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पायल जरूर पहनें.
  • कमरबंद और बाजूबंद – ये गहने आपको और भी राधारानी जैसा लुक देंगे.
  • हाथफूल और अंगूठियां – हाथों में सजावट के लिए ये जरूरी हैं. या फिर मॉडर्न लुक के लिए लेटेस्ट हेंड ज्वेलरी भी पहन सकती है.
Radha rani look

3. बालों का श्रृंगार

राधारानी अक्सर दो छोटी चोटियों में सजती हैं.

  • आप अपने बालों में गजरा, फूल या हेयर एक्सेसरीज लगाकर उन्हें और आकर्षक बना सकती हैं.
  • दो चोटियों में मोरपंख सजाकर बालों को खास लुक दें.

4. Radha Rani Makeup Tips: मेकअप में रखें नैचुरल टच

राधारानी का श्रृंगार हमेशा सादगी और खूबसूरती से भरा हुआ होता है.

  • फेस मेकअप – हल्का बेस और ब्लश का प्रयोग करें ताकि चेहरे पर नेचुरल ग्लो आए.
  • आंखों का मेकअप – काजल और आईलाइनर से आंखों को आकर्षक बनाएं. हल्का गोल्डन या पिंक आईशैडो लगा सकती हैं.
  • बिंदी और माथे का श्रृंगार – लाल या गोल बिंदी राधारानी लुक का मुख्य आकर्षण है. आईब्रो के ऊपर लगने वाली बिंदी राधा रानी के लुक की खासियत है.
  • लिप्स – हल्के लाल या गुलाबी शेड का लिपस्टिक इस्तेमाल करें.
Radha rani makeup tips

5. मोरपंख से सजाएं लुक

राधारानी के श्रृंगार में मोरपंख का विशेष स्थान है.

  • आप इसे बालों में, कानों के पास या दुपट्टे में लगाकर लुक को और दिव्य बना सकती हैं.
  • मोरपंख राधा-कृष्ण के प्रेम और अध्यात्म का प्रतीक है.

6. पांव और हाथों पर रचाएं मेहंदी

राधारानी की तरह आप हाथ-पैरों पर मेंहदी लगाकर श्रृंगार को पूरा कर सकती हैं.

  • पांवों में आलता लगाना भी शुभ और पारंपरिक माना जाता है.
  • हाथों में सुंदर डिजाइन की मेहंदी से सजावट करें.

7. भक्ति और आस्था का महत्व

राधारानी का श्रृंगार केवल बाहरी सजावट नहीं बल्कि भक्ति और आस्था का प्रतीक है. इसलिए राधा अष्टमी पर श्रृंगार करते समय राधा-कृष्ण के नाम का ध्यान करें और अपने मन को शुद्ध बनाएं.

राधा अष्टमी केवल त्योहार नहीं, बल्कि भक्ति और प्रेम का प्रतीक है. यदि आप इस खास दिन पर राधारानी की तरह श्रृंगार करेंगी, तो आपका व्यक्तित्व और भी निखर उठेगा. इस बार Radha Ashtami 2025 पर राधारानी की तरह सजकर उनकी भक्ति और सौंदर्य का आनंद लें.

Also Read: 10 Beautiful Lehenga Design of Ananya Pandey: ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक के लिए चुनें अनन्या पांडे के 10 बेहतरीन लहंगा डिजाइन

Also Read: Rakul Preet Saree Look: ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस तक, देखें रकुल प्रीत के 4 खूबसूरत साड़ी लुक्स